The Raja Saab: सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. भले ही फिल्म को पहले दिन दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन प्रभास के चाहने वालों का जोश किसी भी तरह कम नहीं दिखा.
देश के कई हिस्सों में फैंस ने फिल्म की रिलीज को त्योहार की तरह मनाया. कहीं थिएटर के बाहर पोस्टर पर दूध चढ़ाया गया, तो कहीं अनोखे तरीकों से जश्न मनाया गया. कुछ जगहों पर फैंस नकली मगरमच्छ लेकर थिएटर पहुंचे, तो कहीं ढोल-नगाड़ों के साथ सेलिब्रेशन हुआ. हालांकि, इसी जोश के बीच ओडिशा के एक थिएटर से सामने आई घटना ने सभी को चौंका दिया और एक बड़े हादसे का खतरा पैदा हो गया.
थिएटर के अंदर आग का वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे ओडिशा के अशोक थिएटर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कुछ प्रशंसकों ने थिएटर के अंदर कन्फेटी यानी रंगीन कागज में आग लगा दी. देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई.
हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से आग जलाई गई, उसने थिएटर में मौजूद दर्शकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ फैंस इस हरकत को देखकर खुशी से झूमते नजर आए, जबकि बाकी दर्शकों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बेहद गैर-जिम्मेदाराना बताया.
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कई लोगों ने सिनेमाघरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए, तो कई ने सीधे तौर पर प्रभास के फैंस को आड़े हाथों लिया.
एक यूजर ने कमेंट किया, “ये प्रभास के फैंस की नासमझी है. मैं एक्टर को नहीं, उनके फैंस को दोष दे रहा हूं. थिएटर आपका घर नहीं है. इस तरह की हरकत से आप प्रभास का नाम खराब कर रहे हैं.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या किसी की मेहनत से बने थिएटर को इस तरह नुकसान पहुंचाना सही है? लगता है इन्हें समझ ही नहीं है कि ये कितना खतरनाक हो सकता था.”
वहीं एक और कमेंट में कहा गया, “अगर ये सच्चे फैंस होते, तो कभी ऐसी हरकत नहीं करते. ये सिर्फ पागलपन है.”
कुछ यूजर्स ने तो इस तरह के जश्न पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि सिनेमाघरों में ऐसी गतिविधियां लोगों की जान के लिए खतरा बन सकती हैं.
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
इस घटना ने थिएटरों में सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी गंभीर बहस छेड़ दी है. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान ज्वलनशील वस्तुओं का इस्तेमाल किस तरह किया गया, यह एक बड़ा सवाल बनकर सामने आया है. दर्शकों का कहना है कि अगर समय रहते स्थिति पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह घटना बड़ा हादसा भी बन सकती थी.
‘द राजा साब’ की दमदार ओपनिंग
फिल्म की बात करें तो विवादों के बीच भी ‘द राजा साब’ ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की है. Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन देशभर में करीब 45 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, अगर 8 जनवरी को हुए पेड प्रीव्यू कलेक्शन को जोड़ दिया जाए, तो फिल्म की कुल शुरुआती कमाई 54.15 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.
पहले दिन फिल्म का प्रदर्शन खासतौर पर तेलुगु भाषी क्षेत्रों में अच्छा रहा, जहां प्रभास की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- The Raja Saab: ओपनिंग डे पर 'द राजा साब' का धमाल, प्रभास के आगे ढेर हुई 'धुरंधर', कितनी हुई कमाई?