मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने मस्तीभरे अंदाज़ और मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लंदन के एक कैफे में बेहद महंगी कॉफी का लुत्फ उठाते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो ने फैन्स के बीच खूब हलचल मचाई है, क्योंकि दिलजीत जिस कॉफी का टेस्ट कर रहे हैं उसकी कीमत करीब £265 यानी ₹30,000 से भी ज्यादा है!
कॉफी पीने का एक्सपीरियंस भी बना मनोरंजन
इस वीडियो में दिलजीत ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट, स्टाइलिश टोपी और डार्क शेड्स पहने नज़र आते हैं. जैसे ही वह कैफे में पहुंचते हैं, वहां के हाई-एंड गोल्डन पोर-ओवर सेटअप में उनके लिए कॉफी तैयार की जाती है. दिलजीत कैमरे की ओर देखकर पंजाबी में चुटकी लेते हुए कहते हैं, “वे सब कुछ नाप-तोल के डाल रहे हैं, जबकि उन्होंने इतना पैसा लिया है… हर घूंट ₹7,000 का पड़ रहा है!”
वह मजाकिया अंदाज़ में आगे कहते हैं, “साथ में लड्डू, बूंदी भी ले आओ, यह लंदन की सबसे महंगी कॉफी है. इतने में इंडिया में शादी अटेंड कर लेता!” वीडियो के अंत में वह कॉफी पीते हुए यह भी कहते हैं, “अलग फील करूं, ये तो फीकी है कॉफी.”
मेट गाला से लेकर मूवी प्रोजेक्ट तक चर्चा में दिलजीत
हाल ही में दिलजीत ने 2024 के मेट गाला में अपने भव्य महाराजा लुक से अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं, जिसे डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग ने तैयार किया था. इसके अलावा, दिलजीत फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को लेकर भी खबरों में बने हुए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने यह फिल्म क्रिएटिव डिफरेंसेस के चलते छोड़ी है, हालांकि निर्माता बोनी कपूर ने इन अफवाहों को गलत बताया है. बोनी का कहना है कि दिलजीत की डेट्स को लेकर कुछ दिक्कतें हैं, लेकिन किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. फिल्म में वरुण धवन और अर्जुन कपूर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः ज्योति मल्होत्रा से मिलने कौन गया था? बाहर निकलते ही फूट-फूटकर रोने लगा शख्स, जेल में ऐसा क्या हआ?