फिल्मी दुनिया में जब भी राजनीति की हवा बहती है, उसका असर स्क्रीन पर दिखाई देने लगता है. कुछ ऐसा ही हुआ है पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म 'सरदार जी 3' के साथ, जहां फिल्म की लीड कास्ट में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर को शामिल करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच यह मुद्दा अब सांस्कृतिक बहस का रूप ले चुका है. ऐसे में दिलजीत दोसांझ ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है और पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
"जब फिल्म बनी, तब हालात सामान्य थे"
बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए गए एक इंटरव्यू में दिलजीत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी में पूरी हो चुकी थी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात शांत थे. दिलजीत ने कहा: "हमने फिल्म तब बनाई जब सबकुछ सामान्य था. बाद में हालात बदले, लेकिन अब ये चीज़ें हमारे कंट्रोल में नहीं हैं. निर्माताओं ने फिल्म में बहुत पैसा लगाया है. जब हालात ऐसे हो गए कि भारत में फिल्म रिलीज संभव नहीं दिख रही, तो उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज करने का फैसला लिया. मैं उनके इस निर्णय का समर्थन करता हूं."
FWICE नाराज़, दिलजीत पर लगाए गंभीर आरोप
दिलजीत की इस सफाई से FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) संतुष्ट नहीं है. संगठन के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने एक कड़ा बयान जारी करते हुए कहा: "एक पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करके दिलजीत ने भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. यह हमारे शहीदों के बलिदान का अपमान है. भारतीय कलाकारों के मुकाबले पाकिस्तानी कलाकार को तवज्जो देना, उनकी निष्ठा और प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े करता है."
भारत में नहीं होगी रिलीज, अब इंटरनेशनल ऑडियंस पर फोकस
विवाद के बीच 'सरदार जी 3' के निर्माताओं ने फैसला किया है कि फिल्म अब भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी, और सीधे विदेशी बाजारों में उतारी जाएगी. फिल्म की अंतरराष्ट्रीय रिलीज की तारीख 27 जून तय की गई है. अमरजीत सिंह सरोन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपने मशहूर भूत-शिकार वाले अंदाज़ में नज़र आएंगे. फिल्म में हनिया आमिर और नीरू बाजवा की भी अहम भूमिकाएं हैं, जबकि सह-कलाकारों में मानव विज, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी शामिल हैं.
पृष्ठभूमि में बढ़ता तनाव और बहिष्कार की मांग
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे. इसके बाद भारतीय फिल्म संगठनों ने फिर दोहराया कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया जाना चाहिए. जब 'सरदार जी 3' का ट्रेलर सामने आया, तो एक बार फिर बहिष्कार की मांग तेज हो गई, और FWICE ने फिल्म और दिलजीत दोसांझ — दोनों के बहिष्कार की बात कही.
ये भी पढ़ेंः प्यार, धोखा और कत्ल: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब नहीं होगा सोनम का नार्को टेस्ट, पुलिस ने बताई वजह