Sardaar Ji 3: इन दिनों सिनेमा दर्शकों को हंसी के साथ डराने का नया ट्रेंड खूब पसंद आ रहा है. हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की डिमांड बढ़ रही है और इसी कड़ी में अब पंजाबी सिनेमा के दो बड़े नाम – दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा एक बार फिर इस जॉनर में धमाका करने जा रहे हैं. उनकी अगली फिल्म ‘सरदारजी 3’ का टीज़र हाल ही में सामने आया है, जिसमें कॉमेडी और हॉरर का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है.
फिर लौटा जग्गी – भूत भगाने का कॉमिक एक्सपर्ट
‘सरदारजी’ फ्रैंचाइज़ी के पिछले हिस्सों की तरह इस बार भी दिलजीत दोसांझ अपने चहेते किरदार जग्गी के रूप में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में वह एक भूतिया किले में जाकर वहां मौजूद आत्माओं से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे. दिलजीत का वही चुलबुला अंदाज, मजेदार पंचलाइन और घबराहट के बीच उनकी कॉमिक टाइमिंग एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने वाली है.
नीरू बाजवा और मानव विज की दिलचस्प भूमिकाएं
फिल्म में नीरू बाजवा एक बार फिर दिलजीत के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री बनाती नजर आएंगी, जबकि एक्टर मानव विज इस बार फिल्म के मेन विलेन के रोल में दिखेंगे. टीज़र में मानव का लुक काफी रहस्यमयी और प्रभावशाली नजर आता है. कुछ पुराने किरदारों के साथ-साथ फिल्म में नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं, जो कहानी में ताजगी लाएंगे.
यहां देखें टीजर
कहानी का प्लॉट एक रहस्यमयी किला और डरावनी भूतनियां
फिल्म की कहानी यूके के एक विशाल और डरावने किले में सेट है, जिसके बारे में माना जाता है कि जो भी अंदर जाता है, कभी लौट कर नहीं आता. ऐसे में इस डर के माहौल को खत्म करने के लिए बुलाया जाता है जग्गी को. उसके आने के बाद शुरू होता है मस्ती, हंगामा और भूत भगाने का मजेदार सिलसिला. टीज़र में भूतनियों के साथ दिलजीत की हंसी-मजाक से भरपूर बातचीत भी दिखाई गई है, जो दर्शकों को गुदगुदाने के लिए काफी है.
क्या हानिया आमिर हैं फिल्म का हिस्सा?
फिल्म में दिलजीत, नीरू और मानव के अलावा एक और नाम चर्चा में है – पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर. कुछ समय पहले दिलजीत द्वारा शेयर की गई सेट की तस्वीरों को देखकर फैंस ने कयास लगाए थे कि हानिया फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि टीज़र में उन्हें नहीं दिखाया गया है और न ही उनकी मौजूदगी की कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है. इसलिए अभी के लिए उनकी भागीदारी पर सस्पेंस बना हुआ है. दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदारजी 3’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हॉरर और कॉमेडी का यह धमाकेदार मेल दर्शकों के लिए एक मस्ती भरा अनुभव बनने वाला है.
यह भी पढ़ें: ‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर रिलीज, भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार और एक्शन अवतार में प्रभास का जलवा