Kannapa Trailer Released: भारतीय सिनेमा में एक नई पौराणिक महाकाव्य फिल्म 'कन्नप्पा' दस्तक देने को तैयार है. फिल्म का शानदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार, प्रभास, विष्णु मांचू और मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और यह एक ग्रैंड स्केल पर बनाई गई है.
27 जून को होगी ‘कन्नप्पा’ की भव्य रिलीज
विष्णु मांचू इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनके लिए यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिल्म 27 जून को दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी. ‘कन्नप्पा’ एक ऐसे शिव भक्त की कहानी है, जिसने भक्ति की पराकाष्ठा को अपने जीवन में उतार दिया.
अक्षय कुमार और प्रभास की शानदार मौजूदगी
ट्रेलर में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं, जो एक बार फिर 'ओएमजी 2' की उनकी छवि को जीवंत कर रहे हैं. वहीं प्रभास रूद्र अवतार में जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि सुपरस्टार मोहनलाल भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण कैमियो निभा रहे हैं, जो कहानी में एक अलग गहराई जोड़ता है.
ट्रेलर में क्या है खास?
फिल्म की कहानी 'तिन्नाडु' (विष्णु मांचू) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शिवलिंग की रक्षा करता है, लेकिन भगवान में विश्वास नहीं करता. उसके लिए शिवलिंग सिर्फ एक पत्थर है. इसी सोच को बदलने के लिए भगवान शिव खुद रूद्र (प्रभास) को तिन्नाडु के जीवन में भेजते हैं. कहानी में भक्ति, युद्ध और आत्म-ज्ञान का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा.
दमदार एक्शन और भक्ति का मेल
ट्रेलर में एक ओर जहां भक्ति की गहराई है, वहीं दूसरी ओर धांसू एक्शन सीक्वेंस और भव्य विजुअल्स भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का है, जो इसे भव्यता के नए स्तर पर ले जाता है.
फैंस की प्रतिक्रिया
फैंस को फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर लोग अक्षय कुमार और प्रभास की जोड़ी को खूब सराह रहे हैं. कई लोग इसे ‘पौराणिक सिनेमा का नया युग’ भी बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ की मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर छाईं