जब देश पर खतरा मंडराता है, तो भारतीय सशस्त्र बल उसका जवाब कुछ इस तरह देते हैं कि दुश्मन की हिम्मत फिर से आंख उठाने की नहीं होती. ऑपरेशन 'सिंदूर' के तहत भारत ने आतंक के खिलाफ एक जोरदार संदेश भेजा है. तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इस ऐतिहासिक कार्रवाई की पूरी रूपरेखा साझा की गई, जहां भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि हर आतंकी वारदात का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
राफेल जेट पर क्या कहा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब वायुसेना के राफेल जेट को लेकर पाकिस्तान के झूठे दावे पर सवाल उठाया गया, तो एयर मार्शल एके भारती का जवाब सुनकर हर भारतीय का मन गर्व से भर उठा. उन्होंने कहा, "भारतीय वायुसेना के सभी राफेल विमान सुरक्षित हैं. पाकिस्तान का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है."
100 आतंकी ढेर, 40 पाक सैनिक मारे गए
एयर मार्शल भारती ने बताया कि 7 मई को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंकी ठिकानों को लक्ष्य बनाकर हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकवादी मारे गए और कम से कम 40 पाकिस्तानी सैनिकों को भी ढेर किया गया. इसके साथ-साथ कुछ पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट भी भारतीय जवाबी कार्रवाई में गिराए गए, जिनकी संख्या युद्धविराम की स्थिति के बाद स्पष्ट की जाएगी.
पाक के एयर डिफेंस सिस्टम किए तबाह
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय सेनाओं ने लक्ष्य तय करने और हमले की रणनीति तैयार करने में पूरी सावधानी बरती, जिससे दुश्मन को अधिकतम नुकसान पहुंचाया जा सके. "हमने उनका एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड सेंटर और कई अहम एयरबेस जैसे चकलाला, रहीम यार खान और सरगोधा को निशाना बनाया." भारती ने कहा, "हम लाशें गिनने नहीं आए हैं. हमारा मकसद है आतंक के नेटवर्क को जड़ से खत्म करना."
जब पूछा गया कि क्या हमारे पायलट सुरक्षित लौटे हैं, तो उन्होंने आत्मविश्वास से कहा, "हमारे सभी पायलट अपने मिशन के बाद सुरक्षित लौटे हैं. हमने जो लक्ष्य निर्धारित किए थे, वे पूरे किए और इसका परिणाम पूरी दुनिया देख रही है."
ये भी पढ़ें: 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, 35-40 पाक सैनिकों की मौत, फाइटर जेट मार गिराए.. ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने किए बड़े खुलासे