Ikkis Release: रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' रिलीज हुए अब तक अपने जलवे से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी. फिल्म ने दर्शकों को अपनी कहानी और रणवीर की दमदार एक्टिंग से बांधे रखा. इसके शानदार कलेक्शन ने यह साबित कर दिया कि फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छी पकड़ बना ली है. लेकिन अब नई रिलीज धर्मेंद्र स्टारर फिल्म 'इक्कीस' के आने से इस स्थिति में बदलाव आने वाला है.
'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है, जिसके चलते 'धुरंधर' के 50 प्रतिशत शोज कम कर दिए जाएंगे. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बदलाव के बाद रणवीर की फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ सकती है, क्योंकि दर्शक अब नई फिल्म की ओर आकर्षित होंगे.
सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में बदलाव
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में कल से 'धुरंधर' के शो आधे कर दिए गए हैं. कुछ सिनेमाघरों में अब शेड्यूल इस तरह होगा:
मराठी फिल्म 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' का 1 शो
ट्रेड एनालिस्ट्स ने बताया कि मुंबई जैसे बड़े शहरों में 'इक्कीस' के शो 'धुरंधर' से ज्यादा हो सकते हैं. कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में जो पहले सिर्फ 'धुरंधर' दिख रही थी, अब वहां 'इक्कीस' के भी शो शुरू हो गए हैं.
'इक्कीस' का डिस्ट्रिब्यूशन और रणनीति
रिपोर्ट के मुताबिक, 'इक्कीस' का डिस्ट्रिब्यूशन जियो स्टूडियोज कर रहा है, जो खुद 'धुरंधर' का भी प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यूटर है. इस वजह से 'धुरंधर' के शोज कम होने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. ट्रेड सूत्रों का कहना है कि, "रणवीर सिंह की फिल्म ने पहले ही शानदार कमाई कर ली है. इसके अलावा 2 जनवरी से यह फिल्म अपने पांचवें सप्ताह में एंट्री लेगी. इसलिए 'इक्कीस' के लिए लगभग 30-40% शोकेस की मांग की गई है."
दर्शकों को धीरे-धीरे आकर्षित करेगी 'इक्कीस'
रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि 'इक्कीस' के लिए सिनेमाघरों में शो का शेड्यूल रणनीतिक रूप से तय किया गया है.
पांच या उससे अधिक स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में 10 से अधिक शो
सिंगल, दो और तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघरों के प्रेजेंटर्स को यह निर्देश दिया गया है कि फिल्म के शुरुआती शो सुबह जल्दी न चलाएं. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि 'इक्कीस' धीरे-धीरे वर्ड ऑफ माउथ के जरिए दर्शकों को आकर्षित करेगी.
क्या बनेगा बॉक्स ऑफिस का समीकरण?
'धुरंधर' और 'इक्कीस' के बीच यह टकराव बॉक्स ऑफिस पर नए समीकरण तय करेगा. रणवीर की फिल्म अभी भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है, लेकिन धर्मेंद्र की 'इक्कीस' की रिलीज़ दर्शकों का ध्यान खींच सकती है. ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि पहले सप्ताह के अंत तक दोनों फिल्मों की कमाई और दर्शक संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
विशेष रूप से, 'इक्कीस' का स्टार कास्ट और वर्ड ऑफ माउथ स्ट्रैटेजी इसे धीरे-धीरे बड़े पैमाने पर लोकप्रिय बना सकती है. वहीं, 'धुरंधर' अब अपने मजबूत फैन बेस और स्क्रीन शेयरिंग रणनीति के दम पर कलेक्शन को बनाए रखने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल इन शानदार गानों ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रेंड