Year Ender 2025: इस साल इन शानदार गानों ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रेंड

    Bollywood Blockbuster Songs 2025: इस साल ने दर्शकों को कुछ ऐसे शानदार गाने दिए, जो न केवल संगीत प्रेमियों के दिलों में बस गए, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए. फिल्मों के गाने चार्ट्स पर तो अपनी जगह बनाए ही, साथ ही इंस्टाग्राम रील्स और टिकटॉक जैसे प्लेटफार्म्स पर भी छा गए.

    blockbuster bollywood songs 2025 dhurandhar fa9la saiyaara title track
    Image Source: Social Media

    Bollywood Blockbuster Songs 2025: 2025 का साल बॉलीवुड म्यूजिक के लिए एक बेहतरीन वर्ष साबित हुआ. इस साल ने दर्शकों को कुछ ऐसे शानदार गाने दिए, जो न केवल संगीत प्रेमियों के दिलों में बस गए, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए. फिल्मों के गाने चार्ट्स पर तो अपनी जगह बनाए ही, साथ ही इंस्टाग्राम रील्स और टिकटॉक जैसे प्लेटफार्म्स पर भी छा गए. इन गानों की धुनों, बोल और कलाकारों के आकर्षण ने उन्हें हिट बना दिया. आइए जानते हैं 2025 के कुछ सबसे बड़े म्यूजिक हिट्स के बारे में:

    'FA9LA'

    फिल्म 'धुरंधर' का गाना 'FA9LA' 2025 का सबसे बड़ा सरप्राइज हिट साबित हुआ. यह गाना बेहतरीन अरबी रैप ट्रैक था, जिसे बहरीन के रैपर फ्लिपराची और डैफी ने गाया था. गाने में खलीजी बीट्स और हिप-हॉप का बेहतरीन मिश्रण था, जो न केवल सुनने में कूल था, बल्कि इसे फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की एंट्री पर भी इस्तेमाल किया गया था. इसके एनर्जेटिक और कूल मूव्स के कारण गाना वायरल हो गया. दर्शकों ने इसे 'एनिमल' के 'जमाल कुडु' का अगला वर्जन भी कहा. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर हर तरफ छा गया और इंस्टाग्राम रील्स की शान बन गया.

    'तुम मेरे हुए न सही' 

    फिल्म 'थामा' का गाना 'तुम मेरे हुए न सही' ने अपनी रोमांटिक और इमोशनल धुन से दर्शकों का दिल जीत लिया. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी थी, लेकिन इस गाने की भावनाओं ने लोगों को आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया. मधुबंती बागची की सुरीली आवाज और सचिन-जिगर का कंपोज़िशन इस गाने को खास बना देता है. अमिताभ भट्टाचार्य के गहरे बोलों ने इसे एक अलग ही पहचान दी. गाने के बोल जैसे "तुम मेरे न हुए न सही" ने इंटरनेट पर वायरल होते हुए लाखों व्यूज बटोर लिए और फैंस ने इस पर ढेर सारी रील्स बनाई.

    'आवन जावन' 

    ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'वॉर 2' का गाना 'आवन जावन' 2025 का सबसे हिट रोमांटिक गाना साबित हुआ. यह गाना प्रीतम के संगीत में अरिजीत सिंह और निकिता गांधी की आवाज के साथ बन गया. गाने के अमिताभ भट्टाचार्य के पंजाबी टच वाले बोल ने इस गाने में एक अलग ही ताजगी लाकर इसे हिट बना दिया. इटली की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माए गए इस गाने ने फिल्म की रिलीज से पहले ही सभी चार्ट्स में टॉप स्थान हासिल कर लिया.

    'सैयारा'

    फिल्म 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक 'सैयारा' 2025 का सबसे बड़ा रोमांटिक हिट साबित हुआ. इस गाने में अहान पांडे और अनीत पड्डा की दिल छूने वाली एक्टिंग के साथ फहीम अब्दुल्ला की आवाज ने इसे और भी खास बना दिया. तनिष्क बागची और अरसलान निजामी द्वारा कंपोज़ किए गए इस गाने के इरशाद कामिल के गहरे बोल दर्शकों को भावनाओं से भर देते हैं. गाने की इमोशनल और मेलोडियस धुन ने इसे साल का ब्रेकअप एंथम बना दिया. इस गाने को यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया और यह हमेशा टॉप ट्रेंड्स में बना रहा.

    ये भी पढ़ें: ना धुरंधर, ना ही छावा.. ये है 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म, 50 लाख के बजट में किया ताबड़तोड़ कलेक्शन