Dhoni Drinks 5 Litre Milk: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत इस बार कुछ खास नहीं रही है. टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है, और अब जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते सीजन से बाहर हो गए, तो एक बार फिर "थाला" धोनी ने टीम की बागडोर संभाल ली है. लेकिन मैदान से ज़्यादा सुर्खियां धोनी ने एक पुराने अफवाह पर अपने मज़ेदार जवाब से बटोरीं. CSK ने मंगलवार को एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें एक टॉक शो के दौरान धोनी से पूछा गया कि उन्होंने अपने बारे में सबसे बेतुकी अफवाह कौन-सी सुनी है?
धोनी ने हंसते हुए जवाब दिया "कहते हैं मैं दिन में 5 लीटर दूध पी जाता हूं… भाईसाहब, 5 लीटर तो बहुत ज़्यादा हो गया! ज़्यादा से ज़्यादा एक लीटर ही पी सकता हूं." और जब एंकर ने पूछा कि क्या आप वाकई लस्सी वॉशिंग मशीन में बनाते हैं? धोनी ने बड़े ही सादगी से जवाब दिया कि "सबसे पहले, मुझे लस्सी पसंद ही नहीं है, तो बनाना तो दूर की बात है, पीता भी नहीं हूं."
IPL से बाहर, लेकिन टीम को बनाना है मजबूत
मैदान की बात करें तो मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद धोनी ने साफ कहा कि टीम के सामने जो भी मैच बचे हैं, उनमें फोकस सिर्फ एक ही बात पर है, आने वाले सीजन की तैयारी. “अगर हम आगे के मैच हारते भी हैं, तो ज़रूरी है कि हम अगले साल के लिए सही कॉम्बिनेशन तैयार करें. हम नहीं चाहते कि टीम में बहुत ज्यादा बदलाव हों. क्वालिफाई करना अच्छा रहेगा, लेकिन नहीं हुआ, तो वापसी और भी दमदार होनी चाहिए.”
Finishing off the rumour in style! 🥛 #WhistlePodu #Yellove🦁💛 @fedexmeisa pic.twitter.com/JPKTramxl7
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 22, 2025
थाला स्टाइल में क्लोजिंग
धोनी का यही अंदाज़ फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आता है. मैदान पर शांत, और इंटरव्यू में दिल से बोले गए जवाब. चाहे बात दूध की हो या टीम कॉम्बिनेशन की, माही कभी ‘ओवरप्ले’ नहीं करते. अब देखना ये है कि IPL 2025 में CSK का अगला कदम क्या होगा, लेकिन एक बात तो तय है — माही की मौजूदगी ही करोड़ों फैन्स के लिए सबसे बड़ी जीत है.
यह भी पढ़े: बुमराह और मंधाना बने 'विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर', पूरन T-20 के बेस्ट खिलाड़ी, जानें क्या है यह अवॉर्ड