नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट को एक और गर्व का क्षण मिला है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2025 में साल के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार किया गया है. वहीं वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को टी-20 क्रिकेट का लीडिंग प्लेयर घोषित किया गया है.
1889 से दिया जा रहा है यह अवॉर्ड
‘विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड की शुरुआत 1889 में हुई थी और यह क्रिकेट का सबसे पुराना व्यक्तिगत सम्मान माना जाता है. हर साल विजडन की ओर से यह पुरस्कार पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. नियम यह है कि कोई भी खिलाड़ी इस खिताब को केवल एक बार ही जीत सकता है.
जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट में नया कीर्तिमान
जसप्रीत बुमराह को विजडन के संपादक लॉरेंस बूथ ने “स्टार ऑफ द ईयर” करार दिया. उन्होंने बताया कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले गेंदबाज बने हैं जिन्होंने 20 से कम औसत से 200 विकेट चटकाए. बुमराह अब तक 45 टेस्ट में 204 विकेट ले चुके हैं.
बुमराह का प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी निर्णायक रहा. खासतौर पर ट्रॉफी में उन्होंने 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए.
स्मृति मंधाना: महिला क्रिकेट की सुपरस्टार
2024 का साल स्मृति मंधाना के नाम रहा. उन्होंने सभी फॉर्मेट मिलाकर 1659 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए—जो कि किसी महिला क्रिकेटर द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इस दौरान उन्होंने वनडे में 4 शतक और एक टेस्ट शतक (149 बनाम दक्षिण अफ्रीका) भी जड़ा.
विजडन ने उन्हें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का खिताब देकर इस उपलब्धि की सराहना की है.
निकोलस पूरन: T-20 के सबसे चमकते सितारे
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन को साल 2024 का लीडिंग टी-20 प्लेयर घोषित किया गया है. पूरन ने 21 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 464 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 142 का रहा.
इस समय पूरन आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 368 रन बना चुके हैं.
वर्ष के पांच क्रिकेटर: इंग्लैंड का दबदबा
विजडन ने इस बार वर्ष के पांच क्रिकेटरों की सूची में इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है- गस एटकिन्सन, जेमी स्मिथ और डैन वॉरल.
इसके अलावा हैम्पशायर के लियाम डॉसन और इंग्लैंड महिला टीम की स्टार सोफी एक्लेस्टोन को भी इस सूची में जगह मिली है.
सैंटनर को मिला बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड
न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर को साल के सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है. उन्होंने भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को सीरीज में 3-0 से जीत दिलाई थी. यह भारत की 12 साल में पहली घरेलू टेस्ट सीरीज़ हार भी थी.
ये भी पढ़ें- 'भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी', परिवार के साथ आमेर फोर्ट घुमने के बाद बोले जेडी वेंस