बाबा बागेश्वर दिल्ली से मथुरा तक करेंगे 131 KM पैदल यात्रा, हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए करेंगे 400 गांवों का दौरा

    हरियाणा के पानीपत में कथा वाचन के दौरान बाबा शास्त्री ने एलान किया कि यह यात्रा 131 किलोमीटर लंबी होगी और 10 दिनों तक चलेगी. इस दौरान वह "आम गरीब लोगों" से संवाद करेंगे, जिनसे वो अब तक प्रत्यक्ष नहीं मिल सके.

    Dhirendra Krishna Shastri will travel 131 km on foot
    File Image Source ANI

    Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं. 18 मई को उन्होंने दूसरी ‘हिंदू राष्ट्र पदयात्रा’ का ऐलान किया है, जो 7 नवंबर 2025 से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 400 गांवों से होते हुए निकलेगी. 

    बाबा का नया संवाद अभियान

    हरियाणा के पानीपत में कथा वाचन के दौरान बाबा शास्त्री ने एलान किया कि यह यात्रा 131 किलोमीटर लंबी होगी और 10 दिनों तक चलेगी. इस दौरान वह "आम गरीब लोगों" से संवाद करेंगे, जिनसे वो अब तक प्रत्यक्ष नहीं मिल सके. बाबा ने कहा कि, “VIP तो किसी भी तरह मिल लेते हैं, लेकिन असली भारत गांवों में है, गरीबों में है. अब हम खुद उनके पास जाएंगे.” 

    बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि "हम वह हिंदू हैं, गोली खा सकते हैं पर कलमा नहीं पढ़ते." उन्होंने यह भी कहा कि, "जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे."

    पहली यात्रा की झलक

    गौरतलब है कि 2024 में बाबा ने 160 किलोमीटर की पहली पदयात्रा निकाली थी, जिसमें देश-विदेश से लाखों लोग शामिल हुए थे. उस यात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों — संत, अभिनेता, उद्योगपति, समाजसेवी आदि — ने भाग लिया था. इसका असर स्पष्ट रूप से सांस्कृतिक प्रभाव और वैचारिक समर्थन के रूप में दिखा था.

    ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर फालतू का ज्ञान बांट रहा था प्रोफेसर, वीडियो सामने आने पर पुलिस ने उठा लिया