'अपने बच्चों को इतना कट्टर बनाओ कि वे दूसरे मजहब...' लव जिहाद पर बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

    बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक संस्कारों की भूमिका पर जोर देते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

    Dheerendra Krishna Shastri spoke on Love Jihad
    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री/Photo- ANI

    भोपाल: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में हाल ही में सामने आए मामलों ने समाज में चिंता की लहर दौड़ा दी है. इन घटनाओं में युवतियों के साथ धोखाधड़ी, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनमें कथित तौर पर धर्मांतरण के प्रयास भी शामिल हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.

    इसी संदर्भ में बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक संस्कारों की भूमिका पर जोर देते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आज के समय में यह आवश्यक हो गया है कि माता-पिता अपने बच्चों को न केवल शिक्षा दें, बल्कि उन्हें नैतिक और सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत बनाएं.

    मूल्यों की मजबूती से ही समाज सुरक्षित रहेगा

    शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा, “आज जब हमारी युवा पीढ़ी विभिन्न प्रभावों से प्रभावित हो रही है, तब हमें उन्हें मजबूत सांस्कृतिक आधार देने की आवश्यकता है. यदि हम बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे और उन्हें सही दिशा दिखाएंगे, तो वे किसी भी प्रकार के भ्रम में नहीं फँसेंगे. उन्होंने कहा, "अपने बच्चों को पढ़ाओ-लिखाओ, लेकिन इतने कट्टर बनाओ कि वे दूसरे मजहब के चक्कर में न फंसें."”

    उन्होंने कहा कि समाज में फैल रही कुछ नकारात्मक गतिविधियाँ, जिनमें कुछ लोग नफरत और विभाजन फैलाने की कोशिश करते हैं, केवल जागरूकता और एकता से ही रोकी जा सकती हैं.

    हर घर में हो नैतिक शिक्षा का वातावरण

    पंडित शास्त्री ने जोर देकर कहा कि इस तरह की घटनाओं के समाधान के लिए केवल किसी एक व्यक्ति या संगठन की भूमिका पर्याप्त नहीं होगी. उन्होंने अपील की कि समाज के हर वर्ग को सजग होना पड़ेगा. “हर घर में नैतिक शिक्षा का वातावरण होना चाहिए. बच्चों को इस प्रकार तैयार करें कि वे स्वयं में निर्णय लेने की क्षमता और विवेक विकसित करें.”

    प्रशासन ने उठाए कदम

    राज्य के पुलिस प्रशासन ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच के लिए SIT का गठन किया है. भोपाल, इंदौर, सागर, दमोह और अन्य जिलों से आई शिकायतों पर कार्रवाई जारी है, और अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

    ये भी पढ़ें- 'PM मोदी ऐसा करेंगे, सौ बार सोचेगा पाकिस्तान', ओवैसी के बयान से ही डर जाएगा शहबाज; मुनीर के छूटेंगे पसीने!