सांगानेर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर को विकास की नई राह पर ले जाते हुए 700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि 529 करोड़ रुपये की लागत से सांगानेर को बिजली, सड़क, शिक्षा और नगरीय विकास से जुड़ी कई सुविधाएं दी गई हैं. साथ ही, सांगानेर स्टेडियम में 171 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं.
सीएम भजनलाल शर्मा ने एक बड़ी सौगात के रूप में गोपालपुरा बाईपास से गुर्जर की थड़ी तक बनने वाली 218 करोड़ रुपये की एलिवेटेड रोड का शिलान्यास भी किया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नारायण विहार सहित 3 नवीन थानों का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य की 200 विधानसभा सीटों पर समान विकास सरकार की प्राथमिकता में है.
218 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने बताया कि गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक लगभग 218 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड का शिलान्यास भी किया गया है. राज्य सरकार द्वारा बिजली के क्षेत्र में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य किए गए हैं. वहीं, यूनिटी मॉल, जयपुर मेट्रो और सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक एलीवेटेड रोड जैसे विकास कार्य भी क्षेत्र की प्रगति को नई गति देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. सेवा पखवाड़े के तहत राज्य सरकार ने ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों की शुरुआत की है, जिससे अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध नियंत्रण और प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है. प्रभावी पुलिसिंग के लिए 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 2 पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय की स्थापना, 22 नए पुलिस थानों का सृजन, 8 पुलिस चौकियों का थाने में क्रमोन्नयन और 35 नई पुलिस चौकियां खोलने की स्वीकृति सहित कई निर्णय लिए गए हैं. अपराध शाखा के अतिरिक्त महानिदेशक के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. साथ ही, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन के लिए जयपुर मुख्यालय में एक नया थाना और 9 नई चौकियों की स्थापना के लिए 255 पद सृजित किए गए हैं.
65 एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 65 एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया गया है, जो स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल और बस स्टैंड पर अपराधों को रोकने के लिए सक्रिय हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 3 महिला बटालियन पद्मिनी, काली बाई और अमृता देवी का गठन किया गया है, जिनके लिए 2,216 पद स्वीकृत किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए राज्य में 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट बनाई गई हैं. साथ ही, महिला हेल्पलाइन 1090 और राजकॉप एप के माध्यम से शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस का रेस्पॉन्स टाइम बेहतर बनाने के लिए 25 इंटरसेप्टर वाहन, 750 मोटरसाइकिलें और 500 पुलिस मोबाइल यूनिट वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं (एफएसएल) को भी मजबूत किया गया है. एफएसएल में 123 नए पद सृजित किए गए हैं, ताकि जांच समयबद्ध और सटीक हो सके. उन्होंने बताया कि गृह रक्षा स्वयंसेवकों के मानदेय में लगातार 2 वर्षों में 10-10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. साथ ही, पुलिस बल में 2,000 नए कॉन्स्टेबल पद सृजित कर भर्ती प्रक्रिया तेज की गई है.
ये भी पढ़ें: अब गरीबी पढ़ाई में नहीं बनेगी बाधा, राजस्थान में फ्री कोचिंग से चमकेगा छात्रों का भविष्य, जानें पूरी जानकारी