Delhi Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा के साथ घना कोहरा, प्रदूषण की वजह से GRAP-IV लागू, जानें AQI

    राजधानी दिल्ली और उससे सटे NCR इलाकों में शनिवार (14 दिसंबर) को मौसम और प्रदूषण दोनों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

    Dense fog with poisonous air in Delhi GRAP-IV implemented
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली और उससे सटे NCR इलाकों में शनिवार (14 दिसंबर) को मौसम और प्रदूषण दोनों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. एक ओर आसमान में दिनभर बादल छाए रहने और तेज हवाओं की स्थिति बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर घना कोहरा और गंभीर वायु प्रदूषण ने हालात को और मुश्किल बना दिया है.

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी के संकेत नहीं हैं. अनुमान है कि 19 दिसंबर तक तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर ही बना रहेगा, जिससे ठंड का असर सीमित रहेगा.

    कोहरे की चादर और बदलता ठंड का पैटर्न

    दिल्ली-NCR इन दिनों मानो सफेद धुंध की चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. सुबह और देर रात घना कोहरा दृश्यता को प्रभावित कर रहा है. मौसम में यह बदलाव केवल ठंड के स्वरूप को ही नहीं बदल रहा, बल्कि प्रदूषण की समस्या को भी और गंभीर बना रहा है.

    मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल सर्दी मुख्य रूप से रात और सुबह के समय ही महसूस की जा रही है, जबकि दिन के तापमान में बड़ी गिरावट नहीं हो रही है.

    बीते 24 घंटे का मौसम और हवा की स्थिति

    पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-NCR का मौसम शुष्क रहा. बीच-बीच में बादल आते-जाते रहे और हवाओं की गति में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

    IMD का अनुमान है कि रविवार को भी हवाओं की रफ्तार लगभग इसी स्तर पर बनी रह सकती है.

    तापमान की बात करें तो:

    • अधिकतम तापमान: लगभग 23 डिग्री सेल्सियस
    • न्यूनतम तापमान: 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच

    यह स्थिति दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे NCR क्षेत्र में लगभग समान बनी रहने की संभावना है.

    प्रदूषण की गंभीर स्थिति, AQI ने तोड़े रिकॉर्ड

    ठंड की कमी और हवा की सीमित गति के कारण दिल्ली-NCR में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 600 के पार दर्ज किया गया है.

    आज के AQI आंकड़ों के अनुसार:

    • दिल्ली का औसत AQI: 651
    • नोएडा: 781
    • रघुबीर नगर: 720
    • द्वारका सेक्टर-3: 800
    • आदर्श एन्क्लेव: 1213

    पटपड़गंज के NH-24 क्षेत्र में जहरीली स्मॉग की मोटी परत साफ देखी गई. CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के मुताबिक, कई इलाके ‘Severe’ श्रेणी में बने हुए हैं.

    GRAP-IV लागू, सख्त पाबंदियां

    बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए CAQM (Commission for Air Quality Management) ने पूरे दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV लागू कर दिया है.

    इसके तहत:

    • दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर ट्रकों और भारी वाहनों की कड़ी जांच
    • कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में पढ़ाई
    • सार्वजनिक, नगर निगम और निजी कार्यालय 50% स्टाफ के साथ काम करेंगे
    • केंद्र सरकार के कार्यालय AQI 301–400 पहुंचते ही वर्क फ्रॉम होम मोड में शिफ्ट होंगे

    मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल तापमान में तेज गिरावट की संभावना नहीं है. पहाड़ी क्षेत्रों में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो चुका है, जिससे वहां बारिश और हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है.

    ये भी पढ़ें- सचिन, कोहली से लेकर रोहित तक... ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट