2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बहुमत हासिल किया है. यह 27 साल बाद बीजेपी की दिल्ली में सत्ता में वापसी है. बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है.
रेखा गुप्ता ने शुरू किए कई अहम फैसले
मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लोगों के लिए कई नए फैसले किए हैं. चुनाव से पहले बीजेपी ने दिल्लीवासियों के लिए कई बड़े वादे किए थे, जिनमें से कुछ अभी तक पूरे नहीं हुए हैं.
महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा में बदलाव
साल 2019 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा शुरू की थी. इसके तहत, दिल्ली की सभी महिलाएं डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं. हालांकि, इसके लिए कुछ नियम थे, जैसे कि महिलाओं को स्पेशल पिंक कलर का टिकट लेना पड़ता था, जिसे "पिंक स्लिप" कहा जाता था.
यह भी पढ़े: Delhi Weather: तीन सालों में पहली बार मार्च में ही छूटे पसीने, क्या फिर करवट लेगा मौसम?
नई व्यवस्था: डिजिटल कार्ड से होगा सफर
अब रेखा गुप्ता सरकार ने इस व्यवस्था में बदलाव किया है. दिल्ली सरकार अब महिलाओं को फ्री सफर के लिए पिंक स्लिप टिकट की व्यवस्था को खत्म करने जा रही है. इसके बजाय, महिलाओं को डिजिटल कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे उनका सफर और भी सुविधाजनक होगा. यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि टिकट व्यवस्था से जुड़ा भ्रष्टाचार खत्म किया जा सके और महिलाओं को बेहतर सुविधा मिले.
नई बसें और सुविधाएं
इसके अलावा, रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं के लिए नई बसें शुरू करने का भी फैसला लिया है. वर्तमान में दिल्ली में 2,152 इलेक्ट्रिक बसें हैं, लेकिन सरकार अब 5000 से अधिक नई बसें जोड़ने जा रही है. इससे दिल्लीवासियों को और भी बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी.