दिल्ली में बारिश से मिली राहत, उमस और गर्मी से मिलेगी थोड़ी छूट; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

    दिल्लीवासियों के लिए बुधवार रात एक राहत की खबर आई, जब राजधानी के कई इलाकों में अचानक बारिश शुरू हो गई. इस बारिश के चलते गर्मी और उमस में कुछ राहत मिली, जिससे लोग थोड़ी राहत महसूस कर पाए.

    Delhi weather today rainfall in many area know imd update
    Image Source: ANI

    दिल्लीवासियों के लिए बुधवार रात एक राहत की खबर आई, जब राजधानी के कई इलाकों में अचानक बारिश शुरू हो गई. इस बारिश के चलते गर्मी और उमस में कुछ राहत मिली, जिससे लोग थोड़ी राहत महसूस कर पाए. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज भी गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, और तापमान 28 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

    बीते दो दिन से दिल्ली में बारिश की कमी महसूस हो रही थी. इसका कारण बताया जा रहा है कि मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी में अटक गया है, जिसके चलते उत्तर पश्चिम भारत के क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां धीमी हो गई हैं. इसके परिणामस्वरूप, पिछले दो दिनों से राजधानी में उमस बढ़ी हुई थी. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

    आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद

    मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले एक या दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है. 28 से 31 जुलाई के बीच तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. यह तापमान में गिरावट मानसून की गतिविधियों के फिर से सक्रिय होने के कारण संभव हो सकता है, जिससे दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है.

    उमस ने किया परेशान

    गुरुवार को दिनभर तेज धूप के साथ उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था. हालांकि, बीच-बीच में कुछ समय के लिए बादल जरूर छाए, लेकिन बारिश का कोई खास असर नहीं हुआ. उस दिन का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम था. इस बीच हवा में नमी का स्तर 94 से 58 प्रतिशत के बीच देखा गया, जिससे अधिक गर्मी और असहनीय उमस महसूस हो रही थी.

    दिल्ली का एक्यूआई: संतोषजनक

    दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भी इस दौरान संतोषजनक रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 91 था, जिसे "संतोषजनक" श्रेणी में रखा गया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अन्य शहरों का AQI भी संतोषजनक से लेकर मध्यम श्रेणी में रहा. फिलहाल, बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदूषण स्तर में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.

    यह भी पढ़ें: 'बुरे वक्त में भी दिया साथ, हमारा रणनीतिक साझेदार...' इजरायल ने माना भारत का अहसान, किया बड़ा वादा