इस बार मानसून में कैसी होगी बारिश? विभाग ने की ये भविष्यवाणी; जानें अपडेट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि देश में आने वाले तीन महीने बेहद गर्म रहने वाले हैं, लेकिन उसके बाद चार महीने जमकर बारिश होगी. मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस साल मानसून सामान्य से ज्यादा अच्छा रहेगा.

इस बार मानसून में कैसी होगी बारिश? विभाग ने की ये भविष्यवाणी; जानें अपडेट
Image Source: ANI

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि देश में आने वाले तीन महीने बेहद गर्म रहने वाले हैं, लेकिन उसके बाद चार महीने जमकर बारिश होगी. मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस साल मानसून सामान्य से ज्यादा अच्छा रहेगा.

जून से सितंबर तक होगी अच्छी बारिश

IMD प्रमुख ने बताया कि भारत में जून से सितंबर तक का समय मानसून सीजन माना जाता है. इस साल इस पूरे सीजन में अच्छी बारिश होगी और यह औसत से ज्यादा हो सकती है. आमतौर पर भारत में मानसून के दौरान करीब 87 सेंटीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार यह 105% से भी ज्यादा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अल नीनो जैसी कोई स्थिति फिलहाल बनती नहीं दिख रही है, जो अक्सर बारिश को प्रभावित करती है. इसका मतलब है कि इस बार मानसून बिना किसी रुकावट के आ सकता है.

लेकिन पहले पड़ेगी कड़ी गर्मी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन महीने देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. इस दौरान. बिजली की मांग बढ़ सकती है. जलाशयों में पानी की कमी हो सकती है. कुछ जगहों पर सूखे जैसी स्थिति भी बन सकती है. लेकिन अच्छी बारिश का अनुमान इन परिस्थितियों में राहत की खबर है. IMD ने बताया कि देश की 42.3% आबादी कृषि पर निर्भर है और GDP का 18.2% हिस्सा भी कृषि से आता है. इसके अलावा:

बिजली उत्पादन
पीने के पानी की सप्लाई
शहरों की जरूरतें इन सब में भी बारिश का बड़ा योगदान होता है.

कम हो रहे हैं बारिश के दिन, लेकिन बढ़ रही है भारी बारिश

जलवायु वैज्ञानिकों ने एक और अहम बात बताई – अब बारिश के कुल दिन कम हो रहे हैं, लेकिन जब होती है तो बहुत तेज होती है. इससे कुछ जगहों पर बाढ़ आ जाती है और कुछ जगहों पर सूखा पड़ जाता है.