Delhi Weather: इस साल मार्च तीन सालों का सबसे गर्म मार्च रहा. हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना नहीं है. वीकेंड से पहले राजधानी में ठंडी हवाएं लौट सकती हैं, जिससे तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है.
पूरे महीने में केवल 2 एमएम बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस मार्च का औसत अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री रहा. पिछले साल 2022 में यह औसत अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री था. इस महीने का औसत न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रहा, जबकि 2023 में यह 16.2 डिग्री था. बारिश के मामले में मार्च का महीना काफी शुष्क रहा है. इस पूरे महीने में केवल 2 एमएम बारिश हुई, जबकि 2022 में पूरी तरह शुष्क मौसम रहा था. यह लगातार छठवां महीना है जब बारिश सामान्य से कम हुई है, और इससे पहले सितंबर 2024 में ही बारिश सामान्य से अधिक हुई थी.
रविवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम था. हवा में नमी का स्तर 17 से 53 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आसमान साफ रहेगा और दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है.
4 अप्रैल को फिर से तेज हवाएं चलने की संभावना
इसके बाद, तीन दिनों तक हवाएं कमजोर रहेंगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी. 1 से 3 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 33 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 38 डिग्री तक रह सकता है. 4 अप्रैल को फिर से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 4 और 5 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़ेंः सड़ गए शव, अब दुर्गंध से जीना हुआ मुश्किल... म्यांमार भूकंप से अब तक 1,700 लोगों की मौत