New Delhi: क्या आपने कभी ट्रैफिक नियम तोड़ते किसी ड्राइवर को देखकर सोचा है, "काश, मैं कुछ कर पाता?" अब सिर्फ सोचने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है जो आम लोगों को सीधे तौर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में भागीदार बना रहा है. दिल्ली पुलिस का नया मोबाइल ऐप ‘Prahari’ अब नागरिकों को ट्रैफिक उल्लंघन की रिपोर्ट करने का अधिकार देता है. यही नहीं, सबसे ज्यादा रिपोर्ट भेजने वालों को हर महीने नकद इनाम भी दिया जा रहा है. यह पहल खासकर युवाओं और बेरोजगारों के लिए एक नया अवसर बनकर उभरी है.
कैसे करें ऐप का इस्तेमाल?
डीसीपी ट्रैफिक एसके सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन करीब 1,400 से 1,500 चालान आम लोग खुद ऐप के ज़रिए रिपोर्ट कर रहे हैं. अगर आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया अपनाएं
आम लोगों को मिल रहा है ईनाम
दिल्ली पुलिस इस सिटीजन मॉनिटरिंग प्रोग्राम को सिर्फ सामाजिक भागीदारी तक सीमित नहीं रख रही है, बल्कि इसके साथ वित्तीय प्रोत्साहन भी जुड़ा है. हर महीने ऐप के टॉप चार कॉन्ट्रीब्यूटर्स को नकद इनाम दिया जाता है.
इस योजना के शुरू होते ही सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप्स में लोगों का उत्साह देखने लायक है. कई लोग अपनी कॉलोनियों और इलाकों में टीम बनाकर कार्य कर रहे हैं और रोज़ाना नियम उल्लंघन की रिपोर्टिंग कर रहे हैं. यह पहल न केवल ट्रैफिक सुधार में सहायक हो रही है, बल्कि कई लोगों के लिए आय का नया साधन भी बन गई है.
ट्रैफिक सुधार में जनता की भूमिका अहम
डीसीपी एसके सिंह के अनुसार, इस योजना से दिल्ली में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में स्पष्ट गिरावट देखी गई है. आम नागरिकों की भागीदारी से जो निगरानी व्यवस्था तैयार हुई है, उसने प्रशासन को भी नई दिशा दी है. अगर आप भी सड़क पर अनुशासन और सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं, तो ‘Prahari’ ऐप के जरिए अपनी भागीदारी निभाएं और समाज में बदलाव लाने का हिस्सा बनें. अब सड़क की सुरक्षा केवल ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी नहीं आपकी भी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के 45 और बेंगलुरु के 50 स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- कटे-फटे शव देखेंगे तो खुशी होगी