Delhi: दरियागंज में इमारत ढहने से तीन मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Daryaganj Building Collapses: बुधवार दोपहर करीब 12:14 बजे दरियागंज इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पुरानी तीन मंज़िला इमारत का हिस्सा अचानक ढह गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

    Delhi Three workers died due to building collapse in Daryaganj rescue operation continues
    Image Source: Social Media

    Daryaganj Building Collapses: बुधवार दोपहर करीब 12:14 बजे दरियागंज इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पुरानी तीन मंज़िला इमारत का हिस्सा अचानक ढह गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

    दमकल विभाग ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए मौके पर चार फायर टेंडर भेजे. राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया. मलबे से अब तक तीन मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

    मारे गए मजदूरों की हुई पहचान

    हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है. तीनों दैनिक मजदूरी का कार्य करते थे और हादसे के वक्त साइट पर काम में लगे हुए थे. उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

    प्रशासन सतर्क, जांच शुरू

    दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने तीन मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि एनडीएमसी, डीडीएमए और अन्य संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है. हादसे की पूरी जांच की जा रही है, और कानूनी प्रक्रिया तथ्यों की पुष्टि के बाद की जाएगी.

    क्या फिर रह गई चूक?

    दिल्ली में इस तरह की घटनाएं बार-बार ये सवाल उठाती हैं कि क्या पुरानी इमारतों की स्थिति की समय पर जांच नहीं होती? क्या मजदूरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए जाते? इस हादसे ने प्रशासन की तैयारियों पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

    आगे की कार्रवाई पर निगाहें

    फिलहाल, राहत कार्य जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया जाएगा. स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर डटी हुई हैं.

     यह भी पढ़ें- 26वें दिन कमाई देखकर दंग रह गए लोग! बॉक्स ऑफिस पर Mahavatar Narsimha का क्रेज जारी