तिहाड़ में कैदियों के लिए खरीदे जा रहे लाखों के नींबू, रोजाना खर्च हो रहे इतने रुपये

    भीषण गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए जेल प्रशासन ने 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक हर दिन कैदियों को नींबू पानी देने की व्यवस्था की है. इसके तहत हर रोज़ करीब 40,000 नींबू की खपत तिहाड़ जेल में होगी.

    delhi summers tihar jail inmates lemon protect from dehydration heatwave
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Delhi News: दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से न सिर्फ आम लोग बेहाल हैं, बल्कि इसका असर अब तिहाड़ जेल की दीवारों के अंदर भी महसूस किया जा रहा है. तेज़ धूप और लू ने राजधानी में कहर बरपा रखा है और इससे तिहाड़ के करीब 20,000 कैदी भी अछूते नहीं हैं. ऐसे में जेल प्रशासन ने कैदियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है. अब कैदियों को हर रोज़ नींबू पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

    डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बड़ा कदम

    भीषण गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए जेल प्रशासन ने 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक हर दिन कैदियों को नींबू पानी देने की व्यवस्था की है. इसके तहत हर रोज़ करीब 40,000 नींबू की खपत तिहाड़ जेल में होगी. इस पूरे अभियान में तीन महीनों में लगभग 60 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है.

    कैदियों की सेहत प्राथमिकता

    तिहाड़ प्रशासन का यह कदम इसलिए भी अहम है क्योंकि गर्मियों में जेलों में बंद कैदियों के बीमार पड़ने या जान जाने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. ऐसे में इस बार प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता. नींबू पानी न सिर्फ शरीर को हाइड्रेट करता है, बल्कि लू और हीट स्ट्रोक से भी बचाता है.

    अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं

    नींबू पानी के अलावा जेल परिसर में गर्मी से राहत देने के लिए खिड़कियों को सफेद रंग की पॉलिथीन से ढंका जा रहा है ताकि सीधी धूप अंदर न पहुंचे. ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह वॉटर कूलर लगाए गए हैं. हालांकि, जेल मैनुअल में कूलर या एसी की अनुमति नहीं है, इसलिए पंखे और घरेलू उपायों से ही गर्मी से राहत देने की कोशिश की जा रही है. इस वक्त राजधानी का तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है और आने वाले दिनों में यह 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में तिहाड़ जेल प्रशासन की यह पहल कैदियों के लिए राहत की फुहार बनकर आई है.

    ये भी पढ़ें: फिर लगेगा लॉकडाउन? दिल्ली में नए वेरिएंट से हुई 60 वर्षीय महिला की मौत; एक दिन में 56 नए मामले आए सामने