Corona Virus 2025: देश एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित है. एक ओर जहां संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. यह दिल्ली में नए वेरिएंट से पहली मौत मानी जा रही है, जिसने लोगों को सतर्क कर दिया है.
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में बढ़ रहे मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 56 नए मरीज मिले हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. वहीं, गुरुग्राम में शुक्रवार को तीन नए मामले दर्ज किए गए, और बीते 10 दिनों में यहां कुल 16 केस सामने आ चुके हैं. प्रशासन इन आंकड़ों को गंभीरता से ले रहा है और सतर्कता बरती जा रही है.
महाराष्ट्र और केरल में हालात ज्यादा खराब
देश में अब तक कुल 15 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जिनमें से अकेले महाराष्ट्र में छह लोगों की जान गई है. वहीं केरल में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 727 हो चुकी है. यहां बीते एक सप्ताह में मामलों में अचानक उछाल देखने को मिला है.
नए वेरिएंट की पहचान, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं: WHO
जानकारी के मुताबिक, ओमिक्रॉन JN वैरिएंट का LF7 सब-वेरिएंट सामने आया है, जो देश के कई हिस्सों में फैल रहा है. इसके साथ ही चार और नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. हालांकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इन्हें “वेरिएंट्स अंडर मॉनिटरिंग” की श्रेणी में रखा है, और फिलहाल इन्हें गंभीर खतरा नहीं माना जा रहा.
प्रशासन अलर्ट, टेस्टिंग बढ़ी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि राजधानी में वर्तमान में 19 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और घबराने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: फिर डरा रहे कोरोना के आंकड़े, इस राज्य ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी