सीलमपुर हत्याकांड में अब तक 9 लोगों की हुई गिरफ्तारी: दिल्ली पुलिस

    Delhi Seelampur Murder Case: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में हुए 17 वर्षीय किशोर कुनाल की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी थी. अब इस गंभीर आपराधिक मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है.

    Delhi Seelampur Murder Case Total Nine Accused arrested till now
    Image source: ANI

    Delhi Seelampur Murder Case: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में हुए 17 वर्षीय किशोर कुनाल की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी थी. अब इस गंभीर आपराधिक मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्या की साजिश में न केवल किशोर शामिल थे, बल्कि दो महिलाओं समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

    पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह

    जांच में सामने आया है कि मृतक कुनाल और मुख्य आरोपी साहिल के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जो इस हत्याकांड की बुनियाद बनी. पुलिस के अनुसार, साहिल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक सुनियोजित साजिश के तहत कुनाल को घेरकर ताबड़तोड़ चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. यह वारदात 17 अप्रैल की शाम करीब 7:38 बजे J-ब्लॉक की झुग्गियों में अंजाम दी गई.

    यह भी पढ़े: दिल्ली पुलिस ने किया ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 10 को धर दबोचा, पाकिस्तान-अफगानिस्तान तक था कनेक्शन

    दिल्ली-एनसीआर और यूपी तक फैली पुलिस की कार्रवाई

    पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए ऑपरेशंस विंग को जांच में शामिल किया और सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस और ग्राउंड इनपुट्स के आधार पर तेजी से काम किया. पहली गिरफ्तारी 18 अप्रैल को जिक्रा निवासी एक महिला की हुई. इसके बाद 20 अप्रैल को गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और अमरोहा में एक साथ छापेमारी कर मुख्य आरोपी साहिल (18) समेत अन्य आरोपियों को पकड़ लिया गया.

    गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में:

    • सोहैब (35)
    • नफीस (32)
    • अनीश (19)
    • जाहिदा (42)
    • विकास (29) और दो नाबालिग शामिल हैं.

    हत्या के बाद मिली थी शव की सूचना

    पुलिस को घटना की सूचना स्थानीय लोगों से मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि घायल को परिजन अस्पताल ले गए हैं. जेपीसी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

    साजिश और सहयोग—दोनों की भूमिका उजागर

    पुलिस की जांच में साफ हुआ है कि जिक्रा, साहिल और दोनों किशोरों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया, जबकि बाकी आरोपी—सोहैब, नफीस, अनीश, जाहिदा और विकास—ने उन्हें फरार होने में मदद दी और पनाह भी दी.

    अब अगला लक्ष्य: हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी

    फिलहाल पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियारों की तलाश में जुटी है और यह भी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला मात्र व्यक्तिगत दुश्मनी का नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी चेतावनी है कि नाबालिगों और महिलाओं तक को आपराधिक गतिविधियों में किस तरह शामिल किया जा रहा है.