फेफड़ा जमीन पर पड़ा था, मांस के टुकड़े... लाल किले के पास हुए धमाके के चश्मदीदों ने बताई खौफनाक दास्तान

    Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. धमाका इतना जोरदार था कि इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई और कई गाड़ियां तबाह हो गईं.

    Delhi Red Fort Car Blast near metro station eye witness says about incident
    Image Source: ANI

    Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. धमाका इतना जोरदार था कि इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई और कई गाड़ियां तबाह हो गईं. यह घटना लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुई, जहां से पूरे क्षेत्र में शोर और भागमभाग की स्थिति उत्पन्न हो गई. विस्फोट के बाद पूरे दिल्ली और आसपास के राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं.

    विस्फोट में 15 लोग घायल, 13 की मौत

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि इस विस्फोट में 15 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 13 की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी. विस्फोट के बाद घायल लोगों को तात्कालिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, और उनका इलाज जारी है. इस घटनाक्रम ने इलाके में भारी तनाव और चिंता का माहौल बना दिया है, और कई परिवारों की जिंदगी पल भर में बदल गई.

    चश्मदीदों ने बताई आंखों-देखी

    इस हादसे के चश्मदीदों ने मीडिया से बात करते हुए अपनी आंखों-देखी बयां की है. एक शख्स ने कहा कि "हमने सबसे पहले वहां कुछ मांस के टुकड़े जैसे चीज़ें देखीं. हमें लगा शायद यह किसी जानवर का मांस है. लेकिन जब हाथ देखा तो हम सन्न रह गए. यह नज़ारा शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता." वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि "जिस वक्त धमाका हुआ, मैं यहीं दुकान पर बैठा था. अचानक से तेज धमाका हुआ. मैंने जिंदगी में इतना तेज धमाका कभी नहीं सुना. धमाका होने पर मैं तीन बार गिर गया. मैं दुकान छोड़कर भागा. कई लोग भी इधर-उधर भागे. ऐसा लगा जैसे हम मरने वाले हैं, मौत सामने खड़ी है. फिर दोबारा दुकान पर आया, चाबी ली और अब दुकान बंद कर घर जा रहा हूं."

    एक अन्य शख्स ने कहा कि 'जोरदार धमाका हुआ, मैं सदमे में आ गया. कई लोगों के फोन आने लगे. दूर से देखा तो इंसान का हाथ और फेफड़ा पड़ा हुआ था.' एक और चश्मदीद ने बताया कि 'मैं गुरुद्वारे में था जब मैंने एक तेज आवाज सुनी. हम समझ ही नहीं पाए कि वह क्या थी, आवाज बहुत तेज थी. आसपास खड़े कई वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.' एक शख्स ने बताया कि 'मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और फिर नीचे आकर देखा कि क्या हुआ है. जोरदार धमाका हुआ था. मैं पास में ही रहता हूं.'

    दमकल विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई

    दिल्ली फायर ब्रिगेड के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ए.के. मलिक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तत्काल कार्रवाई की और शाम 7:29 बजे सात दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें इलाके में स्थिति का जायजा ले रही हैं और जांच प्रक्रिया जारी है.

    पुलिस का बयान और जांच के शुरुआती निष्कर्ष

    दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय विस्फोट के कारणों पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं और अब वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विस्फोट के पीछे क्या कारण हो सकते हैं और क्या इसमें किसी प्रकार का आतंकी या संगठित अपराध का हाथ है.

    ये भी पढ़ें: दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका, 8 लोगों की मौत और कई घायल, देखें वीडियो