Aaj Ka Mausam 18 April 2025 : दिल्ली-नोएडा में आंधी-बारिश से बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

    Aaj Ka Mausam 18 April 2025 : दिल्ली-एनसीआर में इस सीजन गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है. गुरुवार को तापमान 40 डिग्री के पार चला गया, जो इस बार दूसरी बार हुआ है.

    Delhi Noida Weather IMD issued yellow alert
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    Aaj Ka Mausam 18 April 2025 : दिल्ली-एनसीआर में इस सीजन गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है. गुरुवार को तापमान 40 डिग्री के पार चला गया, जो इस बार दूसरी बार हुआ है. हालांकि, गर्म हवाओं के बावजूद मौसम विभाग ने इसे "लू" की स्थिति नहीं माना क्योंकि इसके लिए पारा 43 डिग्री से ऊपर जाना जरूरी होता है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 3.8 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान भी 25.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.1 डिग्री ज्यादा था. वातावरण में नमी का स्तर दिन भर 28 से 56 प्रतिशत के बीच बना रहा.

    तेज आंधी और हल्की बारिश की चेतावनी

    एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास या उससे अधिक बना रहा. रिज में पारा 41.5 डिग्री, आया नगर में 41.2 डिग्री, पालम में 40.5 डिग्री, लोदी रोड में 40.4 डिग्री और फरीदाबाद में 40.1 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान की बात करें तो नजफगढ़ 27.2 डिग्री और पीतमपुरा 28.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म स्थानों में रहे, जबकि रिज, पालम, पूसा और गाजियाबाद जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 25 से 26.5 डिग्री के बीच रहा.

    इस बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने 19 अप्रैल की शाम तेज आंधी और हल्की बारिश की चेतावनी दी है. शुक्रवार को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी जिनकी गति 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान है.

    19 अप्रैल की शाम को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. बादल घने हो जाएंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे हल्की आंधी जैसी स्थिति बनेगी. 20 अप्रैल को तापमान थोड़ा कम रह सकता है, दिन का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री तक रहने की संभावना है. हवाएं हल्की चलेंगी, लेकिन मौसम में हल्की ठंडक बनी रहेगी.

    सावधानी बरतना बेहद जरूरी

    21 से 23 अप्रैल के बीच मौसम साफ रहने की संभावना है. इन दिनों तापमान में फिर से वृद्धि देखी जाएगी. अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है. गर्म हवाएं दोबारा सक्रिय हो सकती हैं और धूप तीखी होगी.

    आंधी और बारिश के दौरान सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी होगा. इस समय सड़कों पर फिसलन हो सकती है, जिससे वाहन चलाते समय खतरा बढ़ सकता है. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी का पालन करें और यदि संभव हो तो आंधी के दौरान सुरक्षित स्थान पर रुकें. संकरी जगहें अपेक्षाकृत सुरक्षित मानी जाती हैं, इसलिए खुली जगहों से बचें. चेहरे और आंखों को ढकना न भूलें, खासकर यदि आप सांस के रोगी हैं तो मास्क पहनना जरूरी है. घरों की खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखें और कांच वाले हिस्सों को मोटे परदों से ढक दें, ताकि तेज हवा से कोई नुकसान न हो.

    यदि आप वाहन चला रहे हैं, तो आंधी शुरू होते ही सुरक्षित स्थान पर गाड़ी रोकें और किसी उड़ती हुई चीज़ से बचने की कोशिश करें. दोपहिया वाहन चलाना इस समय सबसे ज़्यादा जोखिम भरा हो सकता है. अगर आप ऑफिस में हैं, तो मौसम सामान्य होने तक बाहर निकलने से बचें. रात में आंधी-तूफान की स्थिति हो तो टॉर्च, मोमबत्ती और माचिस जैसे जरूरी सामान पास रखें क्योंकि बिजली गुल होने की संभावना ज्यादा होती है.

    ऐसे समय में पेड़ों के नीचे खड़ा होना, कमजोर इमारतों के पास रुकना या बिजली के खंभों और बड़े होर्डिंग्स के नज़दीक जाना खतरनाक हो सकता है. छत पर चढ़ने से भी परहेज़ करें क्योंकि तेज़ हवाओं का असर सबसे पहले ऊंचे स्थानों पर होता है. और हां, गाड़ी में बैठकर आंधी के समय रेडियो चलाने से बचें क्योंकि इससे आप बिजली गिरने के खतरे की चपेट में आ सकते हैं.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 18 April 2025 : चंद्रमा आज गुरु की राशि धनु में संचार करेंगे, जानिए किन राशियों को होगा फायदा