Aaj Ka Rashifal 18 April 2025 : चंद्रमा आज गुरु की राशि धनु में संचार करेंगे, जानिए किन राशियों को होगा फायदा

    Aaj Ka Rashifal 18 April 2025 : ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, चंद्रमा आज गुरु की राशि धनु में स्थित मूल नक्षत्र में गोचर करेंगे. वहीं, गुरु छठे भाव में और शुक्र-बुध पंचम भाव में प्रभाव डाल रहे हैं.

    Aaj Ka Rashifal 18 April 2025
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 18 April 2025 : आज का दिन ग्रह-नक्षत्रों की खास चाल के चलते कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आया है. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, चंद्रमा आज गुरु की राशि धनु में स्थित मूल नक्षत्र में गोचर करेंगे. वहीं, गुरु छठे भाव में और शुक्र-बुध पंचम भाव में प्रभाव डाल रहे हैं. इन खगोलीय स्थितियों का सीधा असर सभी 12 राशियों के जीवन पर देखने को मिलेगा. जानिए आज का पूरा राशिफल—कौन सी राशियों के सितारे बुलंदी पर हैं, और किसे रखनी होगी थोड़ी सावधानी.

    मेष (Aries)

    आज भाग्य आपके पूरे साथ है. धार्मिक या सामाजिक कार्यों में भाग लेने का मौका मिलेगा. परिवार के साथ अच्छा समय बितेगा और यात्रा का प्लान बन सकता है. पैतृक संपत्ति से लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है. कारोबार में भी अच्छी प्रगति होगी.

    वृषभ (Taurus)

    अचानक से लाभ मिलने की संभावना है. काम के बजाय आज आप थोड़ी मस्ती के मूड में रहेंगे. कारोबार में लाभ और प्रेम जीवन में अच्छा समय बितेगा. आज कोई पुण्य कार्य भी आपके हाथों हो सकता है.

    मिथुन (Gemini)

    पारिवारिक सहयोग और जीवनसाथी से सामंजस्य आज आपके लिए फायदेमंद रहेगा. चतुराई से काम निकालने में सफल रहेंगे. हालांकि कार्यस्थल पर किसी से मतभेद हो सकता है, इसलिए संयम रखें. बच्चों के साथ समय बिताएं, ससुराल पक्ष से भी समर्थन मिलेगा.

    कर्क (Cancer)

    आज का दिन थोड़ी सतर्कता मांगता है. कार्यक्षेत्र में छोटी सी चूक भारी पड़ सकती है. आर्थिक मामलों में उधार से बचें और पारिवारिक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दें. हालांकि लव लाइफ संतुलित रहेगी और किसी मित्र से मिलना हो सकता है.

    सिंह (Leo)

    बुद्धिमत्ता और कार्यकुशलता से लाभ कमाएंगे. कार्यक्षेत्र में तालमेल बनेगा लेकिन किसी भी तरह की गलत चाल से बचें. संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा और प्रेम जीवन भी खुशनुमा रहेगा.

    कन्या (Virgo)

    दिन सुखद रहेगा, खासकर शाम का समय लाभकारी साबित होगा. पारिवारिक समय सुखद रहेगा और छोटी यात्रा का योग है. माता से विशेष स्नेह प्राप्त हो सकता है. कोई भी कार्य जल्दबाज़ी में न करें.

    तुला (Libra)

    मन में उथल-पुथल रहेगी, लेकिन दिन आर्थिक रूप से लाभकारी होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखें. बच्चों और परिवार के लिए खरीदारी संभव है. किसी शुभ समाचार से मन प्रसन्न रहेगा.

    वृश्चिक (Scorpio)

    जोखिम लेकर लाभ प्राप्त करने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा और प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय उत्तम है. हालांकि पारिवारिक मामलों में पुरानी बातों से तनाव हो सकता है. पिता से सहयोग मिलेगा.

    धनु (Sagittarius)

    चंद्रमा का गोचर आपको मानसिक शांति और खुशी देगा. कोई मनचाहा कार्य पूरा हो सकता है. सहकर्मियों से सहयोग और कारोबार में लाभ मिलेगा. प्रेम जीवन में भी मधुरता रहेगी.

    मकर (Capricorn)

    खर्चों पर नियंत्रण रखें. आलस्य के कारण कार्य बाधित हो सकते हैं. वाणी पर संयम जरूरी है वरना वैवाहिक संबंधों में खटास आ सकती है. अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना फायदेमंद रहेगा.

    कुंभ (Aquarius)

    आपका आत्मविश्वास और हँसमुख स्वभाव लोगों को आकर्षित करेगा. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत रंग लाएगी. किसी सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. प्रेम जीवन में मिठास बनी रहेगी.

    मीन (Pisces)

    परिवार में सामंजस्य बनाकर रखें, इससे रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. आर्थिक मामलों में लाभ संभव है. घरेलू सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. विवाह योग्य जातकों को अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है.

    ये भी पढ़ेंः फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में अचानक गूंजने लगीं फायरिंग की आवाजें, मचा हड़कंप; अब तक दो लोगों की मौत