दिल्ली-NCR को मिला नए साल का गिफ्ट, PNG की कीमतों में हुई कटौती; जानें नया रेट

    PNG Price In Delhi: दिल्ली और एनसीआर के घरों में खाना पकाने और ऊर्जा की सुविधा अब और किफायती होने वाली है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बुधवार को घोषणा की कि वह घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में बड़ा कटौती कर रही है.

    Delhi-NCR got New Year gift PNG prices reduced Know the new rate
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

    PNG Price In Delhi: दिल्ली और एनसीआर के घरों में खाना पकाने और ऊर्जा की सुविधा अब और किफायती होने वाली है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बुधवार को घोषणा की कि वह घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में बड़ा कटौती कर रही है. कंपनी ने PNG की कीमतों में ₹0.70 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कमी की है. इस कदम से दिल्ली-एनसीआर के लाखों उपभोक्ता सीधे लाभान्वित होंगे और उनके घरेलू ऊर्जा खर्च में कमी आएगी.

    इस कटौती के बाद दिल्ली में PNG की नई कीमत ₹47.89 प्रति SCM होगी. गुरुग्राम के उपभोक्ताओं के लिए यह ₹46.70 प्रति SCM और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद के लिए ₹47.76 प्रति SCM तय की गई है. IGL केवल दिल्ली-एनसीआर तक सीमित नहीं है. यह कंपनी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के चार राज्यों के 11 क्षेत्रों में 30 जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क का संचालन करती है.

    PNG का महत्व और सरकार का लक्ष्य

    सरकार का उद्देश्य है कि साल 2030 तक ग्रामीण और शहरी इलाकों में 12.5 करोड़ PNG कनेक्शन दिए जाएँ. यह पहल न केवल घरेलू ऊर्जा की पहुंच बढ़ाने के लिए है, बल्कि गरीबी उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है. आज भी कई घरों में खाना पकाने के लिए कोयला, लकड़ी या गोबर के उपले का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक हैं. PNG कनेक्शन के जरिए यह समस्या काफी हद तक कम हो सकती है.

    PNG कनेक्शन के फायदे

    पाइप से मिलने वाली गैस उपभोक्ताओं के लिए बेहद सुविधाजनक है. इसमें सिलेंडर उठाने, बदलने या भरवाने जैसी झंझट नहीं होती. इसके अलावा यह किफायती भी है क्योंकि ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक पर खर्च कम आता है. सबसे बड़ी बात यह कि PNG की सप्लाई लगातार मिलती रहती है और गैस खत्म होने की चिंता नहीं रहती.

    IGL की यह पहल न केवल सिटी गैस नेटवर्क के विकास में सहायक है, बल्कि पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) के मिनिमम वर्क प्रोग्राम (MWP) के लक्ष्यों को पूरा करने में भी मदद करेगी. तकनीकी और व्यावसायिक दृष्टि से यह कनेक्शन उन क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जहां पहले यह सुविधा सीमित थी.

    घरेलू ऊर्जा में आत्मनिर्भरता की दिशा

    PNG कनेक्शन की उपलब्धता बढ़ने से घरेलू ऊर्जा में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. इससे न केवल गरीब परिवारों के लिए खाना पकाना सुरक्षित और सस्ता होगा, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी फायदेमंद है. कोयला, लकड़ी और उपलों के बजाय स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग स्वास्थ्य और वातावरण दोनों के लिए लाभकारी है.

    नई कीमतों की घोषणा से यह संकेत मिलता है कि 2026 की शुरुआत में सरकार और IGL उपभोक्ताओं को ऊर्जा के क्षेत्र में आसान और किफायती विकल्प देने की दिशा में गंभीर हैं. आने वाले समय में PNG कनेक्शन की पहुंच और विस्तार के साथ दिल्ली-एनसीआर के घरों में गैस की सुविधा और भरोसेमंद हो जाएगी.

    ये भी पढ़ें- 'इक्कीस' के रिलीज से 'धुरंधर' को लगेगा तगड़ा झटका! थिएटर से हट सकते हैं इतने प्रतिशत शो