दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में हड़कंप, चार मंजिला इमारत गिरी; कई लोगों के फंसे होने की आशंका

    दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बहुमंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई.

    Delhi Mustafabad area four storey building collapses
    Image Source: ANI

    दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बहुमंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई. हादसा इतना गंभीर था कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तुरंत पुलिस और राहत एजेंसियों को सूचना दी.

    रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

    जानकारी मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीमें पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. राहत कार्य तेज़ी से जारी है, हालांकि मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से भी फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल और एंबुलेंस तैनात है. राहत और बचाव टीमों द्वारा आसपास की इमारतों को भी खाली कराया जा रहा है, ताकि किसी और नुकसान से बचा जा सके.

    हादसे की असली वजह का अभी तक पता नहीं

    हादसे की असली वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग की हालत पहले से जर्जर थी. मौसम में अचानक आई नमी या अवैध निर्माण भी इसकी एक वजह हो सकते हैं. इस हादसे से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और रेस्क्यू मिशन को प्राथमिकता दी जा रही है.

    ये भी पढ़ेंः Delhi Weather : दिल्ली-नोएडा में झूमकर बरसे बदरा, आंधी-बारिश ने मचाया तूफान; जानिए आज कैसा रहेगा मौसम