Delhi News: दिल्ली की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दिल्ली नगर निगम (MCD) ने मंगलवार को घोषणा की कि अब राजधानी में कचरा उठाने के बदले में लगने वाला यूजर चार्ज पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. इस फैसले की जानकारी खुद दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने दी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब दिल्ली के नागरिकों को यूजर चार्ज के नाम पर अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना पड़ेगा.
हाउस टैक्स पर भी बड़ी राहत
इस घोषणा से भी बड़ी राहत की बात यह है कि हाउस टैक्स पर भी किसी प्रकार का सरचार्ज या अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि जिन लोगों के ऊपर पुराने हाउस टैक्स के लंबित बिल हैं, वे सिर्फ पिछले 5 साल का मूल टैक्स (Principal Amount) जमा करें, उसके बाद न तो किसी प्रकार का सरचार्ज देना होगा, न ही पेनल्टी लगेगी.
"अब धरातल पर दिल्ली को राहत देने का संकल्प"
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा दिल्ली के हर नागरिक को फर्जी हाउस टैक्स और यूज़र्स चार्ज जैसे ज़बरदस्ती थोपे गए आर्थिक बोझ से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है. यूज़र्स चार्ज, जिसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनमानस पर थोपा था. अब भाजपा शासित निगम ने इसे समाप्त करने का निर्णय लिया है. दिल्ली को राहत देने का संकल्प अब धरातल पर है.
"दिल्ली में नहीं लगेगा कोई यूजर चार्ज"
सचदेवा ने कहा कि कि आम आदमी पार्टी (आप) ने जनता से परामर्श किए बिना यूजर चार्ज लगाए थे. उन्होंने घोषणा की, "दिल्ली में कोई यूजर चार्ज नहीं लगेगा. हम इसे वापस लेने जा रहे हैं. इस घोषणा से पहले रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ मीटिंग हुई. जहां नागरिकों ने अपनी चिंताएं व्यक्त कीं. इसके बाद भाजपा ने दिल्ली के मेयर से नागरिक सेवाओं में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की आबोहवा में हुआ सुधार, हटाई गईं GRAP-1 की पाबंदियां