Delhi LPG Cylinder Price: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई बड़े शहरों के होटलों, रेस्टोरेंट्स और अन्य व्यवसायिक उपभोक्ताओं को जुलाई की शुरुआत राहत के साथ हुई है. तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है, जिससे छोटे-बड़े कारोबारियों की जेब पर असर कम पड़ेगा.
दिल्ली में सिलेंडर के नए रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपये की कटौती की है. नई दरों के अनुसार, 1 जुलाई 2025 से दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1665 रुपये में उपलब्ध होगा. पहले इसकी कीमत 1723.50 रुपये थी. यह कटौती उन व्यवसायियों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, जो रसोई गैस का भारी मात्रा में उपयोग करते हैं.
अन्य महानगरों में भी बदले रेट
दिल्ली के अलावा कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 57 रुपये, मुंबई में 58 रुपये, और चेन्नई में 57.5 रुपये की कमी दर्ज की गई है. यह बदलाव पूरे देश में लागू किए गए हैं और 1 जुलाई से नई कीमतें प्रभावी हो गई हैं.
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नहीं बदली कीमतें
इस बार की कीमतों में बदलाव सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर किया गया है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी आम घरों को अभी कुछ समय और कीमतों में राहत का इंतजार करना होगा.
लगातार चौथे महीने सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर
गौरतलब है कि यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं. इससे पहले भी तेल कंपनियों ने अप्रैल, मई और जून में कीमतों में कटौती की थी. विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में गिरावट के चलते यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पहली बार कराई जाएगी आर्टिफिशियल बारिश, प्रदूषण को खत्म करने के लिए कितनी असरदार है ये तकनीक?