दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में शुक्रवार सुबह अचानक आग भड़क उठी. दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध इस कॉलेज में आग की शुरुआत सुबह 8:55 बजे हुई, जिससे कुछ ही देर में कॉलेज की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल आग और धुएं की गिरफ्त में आ गई.
आग पर काबू पा लिया गया
दमकल विभाग को जैसे ही सूचना मिली, 11 फायर टेंडर तुरंत मौके पर भेजे गए. लगभग 45 मिनट की मशक्कत के बाद सुबह 9:40 बजे आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
कॉलेज की खिड़कियों से आग की तेज़ लपटें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कॉलेज की खिड़कियों से आग की तेज़ लपटें और घना काला धुआं निकलता देखा गया. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग सबसे पहले लाइब्रेरी में लगी, लेकिन उसने कॉलेज की ऊपरी मंजिलों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले लिया.
गौरतलब है कि इस घटना से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के उत्तम नगर स्थित बीएम गुप्ता हॉस्पिटल में भी आग लग चुकी है. अस्पताल की तीसरी मंजिल तक फैली उस आग में डेंटल यूनिट और मेडिकल रिकॉर्ड सेक्शन को नुकसान पहुंचा था. सौभाग्य से उस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को IAEA निगरानी में ले... राजनाथ सिंह बोले- आतंकी हमले को एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा