अप्रैल में इस तीन दिन नहीं मिलेगी शराब, ठेकों पर लटका मिलेगा ताला; जानें कारण

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और शराब की बिक्री से जुड़ी जानकारी चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए 5 प्रमुख धार्मिक अवसरों पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है. इस चलते इन दिनों पर ड्राई डे रहने वाला है. 

अप्रैल में इस तीन दिन नहीं मिलेगी शराब, ठेकों पर लटका मिलेगा ताला; जानें कारण
File Image Source: ANI

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और शराब की बिक्री से जुड़ी जानकारी चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए 5 प्रमुख धार्मिक अवसरों पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है. इस चलते इन दिनों पर ड्राई डे रहने वाला है. 

कौन से दिन होंगे ड्राई डे?

दिल्ली सरकार ने 5 विशेष धार्मिक अवसरों को ड्राई डे घोषित किया है, जिनमें से 3 अप्रैल महीने में होंगे. ये दिन हैं:
राम नवमी – 6 अप्रैल
महावीर जयंती – 10 अप्रैल
गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल
बुद्ध पूर्णिमा – 12 मई
ईद-उल-जुहा – 6 जून इन दिनों पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी ताकि इन त्योहारों के दौरान शांति और अनुशासन बना रहे.

आदेश का उद्देश्य और नियम

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, इन धार्मिक अवसरों पर शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी. यह फैसला दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के तहत लिया गया है. आबकारी आयुक्त सनी सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी लाइसेंसधारी अपनी दुकानों में यह आदेश प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करेंगे.

यह आदेश कहां लागू होगा?

इस आदेश का असर केवल शराब की दुकानों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि होटल, रेस्तरां, और क्लबों में भी शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी.

समाज में सौहार्द बढ़ाने का उद्देश्य

दिल्ली सरकार हर साल कुछ प्रमुख धार्मिक अवसरों पर ड्राई डे घोषित करती है, ताकि धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनी रहे और समाज में सौहार्द का माहौल बना रहे. सरकार का मानना है कि इन दिनों शराब की बिक्री पर रोक लगाने से धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित किया जा सकता है. आबकारी विभाग इस आदेश का सख्ती से पालन करवाने के लिए निगरानी करेगा और किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.