Delhi Fuel Ban Reversed: दिल्ली में 1 जुलाई 2025 से लागू हुआ EOL (एंड ऑफ लाइफ) वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध और जब्ती आदेश अब जनता की नाराजगी के चलते अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. आदेश के पहले ही दिन दिल्ली की सड़कों से 12 से अधिक कारों और 60 दोपहिया वाहनों को जब्त कर सराय काले खां के स्क्रैप यार्ड में भेजा गया था. सरकार के इस फैसले से हजारों वाहन मालिकों को एक राहत की सांस मिली है, जो या तो अपनी पुरानी गाड़ियां बेचने को मजबूर हुए या जिनकी गाड़ियां ट्रैफिक विभाग ने जब्त कर ली थीं.
क्या आपकी गाड़ी जब्त हो गई है? वापस पाने का पूरा तरीका जानें
यदि आपकी कार या बाइक जब्त कर ली गई है, तो उसे छुड़वाने की प्रक्रिया अब शुरू की जा सकती है. नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें. दिल्ली परिवहन विभाग या VAHAN पोर्टल पर जाएं. अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर उसकी वर्तमान स्थिति देखें – क्या वह स्क्रैप हो चुकी है, डीरजिस्टर है या केवल जब्त की गई है? अगर आपकी गाड़ी ‘जब्त’ कैटेगरी में है, तो उसे छुड़वाने के लिए आरटीओ या प्रवर्तन विभाग में आवेदन करना होगा. यार्ड चार्ज और पार्किंग शुल्क अदा करने के बाद, गाड़ी को फिटनेस और प्रदूषण जांच के लिए भेजा जाएगा. यदि वाहन टेस्ट पास कर लेता है, तो उसे दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
ध्यान रखें: यदि गाड़ी की स्थिति बहुत खराब है या वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाती है, तो उसे स्क्रैप किया जा सकता है. इसलिए प्रक्रिया की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती.
अगर आपने गाड़ी बेच दी थी, तो क्या दोबारा ले सकते हैं?
कई लोगों ने डर के चलते अपनी पुरानी गाड़ियां दिल्ली से बाहर बेच दी थीं. यदि आप उनमें से एक हैं, तो नए मालिक से संपर्क करें और पता लगाएं कि गाड़ी अभी भी अस्तित्व में है या स्क्रैप हो चुकी है. अगर गाड़ी मौजूद है और खरीदने का विकल्प है, तो उसे वापस खरीदने का प्रस्ताव दें. यह सुनिश्चित करें कि वाहन फिटनेस टेस्ट पास कर सकता है और दिल्ली के नए उत्सर्जन मानकों (emission standards) को पूरा करता है. कुछ मामलों में, RTO से अनुमति मिलने पर वाहन को दिल्ली में दोबारा रजिस्टर और उपयोग किया जा सकता है.
फैसला टला है, रद्द नहीं हुआ – सतर्क रहें
ध्यान रहे, यह राहत केवल अस्थायी है. दिल्ली सरकार ने नियमों को पूरी तरह से रद्द नहीं किया है, बल्कि जनता की प्रतिक्रिया और वैकल्पिक व्यवस्था तैयार होने तक निर्णय को रोका गया है. इसलिए यदि आपकी गाड़ी पुराने मानकों पर है, तो अभी से फिटनेस और दस्तावेज अपडेट कराने की तैयारी शुरू करें.
यह भी पढ़ें: Delhi: दक्षिणपुरी में एक ही घर में मिले 3 लोगों के शव, एक का इलाज जारी, मौके पर पहुंची पुलिस, मचा हड़कंप