Delhi Crime News: “लालच बुरी बला है” यह कहावत आपने शायद बड़े-बुजुर्गों से कई बार सुनी होगी. लेकिन आजकल इस पर कितने लोग अमल करते हैं, यही सवाल है. दक्षिण दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में एक शख्स ने डबल पैसे का लालच देकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी. यह मामला सामने आते ही दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नकली करेंसी सहित अन्य सामान भी बरामद किया.
कैसे हुआ ठगी का शिकार?
शिकायतकर्ता ने 6 जुलाई को सीआर पार्क पुलिस चौकी में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामला प्रॉपर्टी खरीदने का था, जिसमें उसने अपने परिचितों से पैसे का इंतजाम किया था. 4 जुलाई को उसकी मुलाकात कुछ लोगों से हुई, जिन्होंने बैंक में जमा किए गए पैसे के बदले डबल रकम देने का वादा किया. बातों में आकर शिकायतकर्ता चित्तरंजन पार्क स्थित एक फ्लैट में उनके साथ चला गया.
वहां आरोपियों ने उसे नकदी दिखाई और विश्वास में लेते हुए उसकी ऑनलाइन बैंकिंग से 40 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद आरोपी ने उसे एक बैग थमाया, जिसमें नकली करेंसी थी. बैग खोलने पर शिकायतकर्ता को पता चला कि उसमें “मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया” के नोट भरे हुए थे. तब जाकर उसने पुलिस में शिकायत की.
पुलिस ने शुरू की त्वरित कार्रवाई
सीआर पार्क पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान निखिल श्रीवास्तव (24), प्रिंस पाल (20) और परवेज (43) के रूप में हुई. आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 10 जुलाई को असगर खान उर्फ बंटी (39) को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से कुल 1.25 करोड़ रुपये नकली करेंसी, कैश काउंटिंग मशीन, 7.5 लाख रुपये नकद और 4.5 लाख रुपये बैंक में जमा करने का प्रमाण मिला. इसके साथ ही एक मोबाइल भी बरामद किया गया.
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक, आरोपी निखिल श्रीवास्तव पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है और पिछले कुछ वर्षों से होटल व्यवसाय में कार्यरत था, हालांकि उसे इस व्यवसाय में नुकसान हो रहा था. प्रिंस पाल, जो बेरोजगार था, निखिल से दिल्ली नौकरी दिलाने का वादा करने के बाद दिल्ली आया था. आरोपी परवेज और असगर भी पांचवीं कक्षा तक पढ़े-लिखे हैं. परवेज, जो तीन महीने पहले नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था, नसीम नामक व्यक्ति के माध्यम से निखिल से मिला. असगर खान ने एक साल पहले बिहार के नसीम से मुलाकात की और उसने उसे ठगी करना सिखाया.
डीसीपी ने की लोगों से अपील
डीसीपी अंकित चौहान ने इस मामले में आम जनता से अपील की है कि वह किसी भी ऐसे व्यक्ति से सतर्क रहें, जो उन्हें पैसा डबल करने का लालच दे. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों से बचने के लिए जनता को जागरूक रहना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी के पास पालतू कोई ऐसी योजना है तो तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें, ताकि ठगी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में चली तबादला एक्सप्रेस, 11 आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी