दिल्ली में कोरोना की री-एंट्री, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, अस्पतालों को दिए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

    दिल्ली में कोरोना वायरस के नए संक्रमण के संकेत मिलने लगे हैं, जिससे राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था फिर से चौकस हो गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं.

    Delhi Corona Alert Government issued advisory
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Delhi Corona Alert: दिल्ली में कोरोना वायरस के नए संक्रमण के संकेत मिलने लगे हैं, जिससे राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था फिर से चौकस हो गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी में अस्पतालों को कहा गया है कि वे कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें, खासकर बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर, जीवनरक्षक दवाओं और कोविड वैक्सीन के स्टॉक की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें.

    नई स्ट्रेन की जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जरूरी

    दिल्ली सरकार ने कोरोना पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल को जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वायरस का कोई नया और ज्यादा खतरनाक स्वरूप तो नहीं आ रहा. यह कदम समय रहते संक्रमण की जड़ पकड़ने और फैलाव को रोकने के लिए अहम माना जा रहा है.

    वैक्सीन की कमी न होने पाए

    अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने पास मौजूद वैक्सीन स्टॉक की जानकारी तुरंत दें और जरूरत पड़ते ही तत्काल वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए तैयार रहें. जिन अस्पतालों में वैक्सीन की कमी है, उन्हें तुरंत स्टॉक बढ़ाने के कदम उठाने होंगे.

    सावधानी जरूरी, घबराने की जरूरत नहीं

    दिल्ली सरकार ने आम जनता से अपील की है कि वे अभी भी कोरोना से जुड़ी सावधानियां अपनाएं — मास्क पहनें, भीड़-भाड़ से बचें और यदि कोई लक्षण महसूस हो तो तुरंत टेस्ट कराएं. स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार ने कहा है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. जनता को घबराने की बजाय सतर्क रहने की जरूरत है.

    मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी

    हालांकि राजधानी में कोरोना के मामले अभी ज्यादा नहीं हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों में कुल 23 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सरकार इस बात की जांच कर रही है कि ये मरीज दिल्ली के मूल निवासी हैं या बाहर से आए हैं. सभी मेडिकल स्टाफ और अस्पतालों को इस स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही निर्देशित कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके.

    ये भी पढ़ें: देश में पैर फैलाने लगा कोरोना वायरस, इस राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य, सरकार ने जारी की एडवाइजरी