राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उत्तरी-पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने इस सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी शराब के नशे में था और मानसिक रूप से बेहद परेशान भी.
पत्नी से नाराजगी ने आरोपी को बना दिया खतरा
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने धमकी देने से कुछ देर पहले एक कॉल में सिर्फ इतना कहा था, “मेरी बीवी से बात करवाओ.” यह साफ संकेत देता है कि वह पारिवारिक तनाव और मानसिक अस्थिरता से जूझ रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी एक कानून स्नातक (LLB) है और अपनी पत्नी के अलग हो जाने के बाद से तनाव में था. उसी तनाव और नशे की हालत में उसने गाजियाबाद स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को रात करीब 11 बजे फोन कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दे डाली. गिरफ्तारी के वक्त पुलिस को उसके पास से फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ.
गाजियाबाद पुलिस की तत्परता से मिली कामयाबी
गाजियाबाद पुलिस के एसपी कोतवाली, रितेश त्रिपाठी, ने जानकारी दी कि यूपी 112 पर कॉल प्राप्त होते ही मामले को गंभीरता से लिया गया. फोन कॉल का विवरण तुरंत दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम के साथ साझा किया गया. इस सूचना के बाद एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया.
मुख्यमंत्री की सुरक्षा हुई और कड़ी
धमकी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने रेखा गुप्ता की सुरक्षा को प्राथमिकता पर लेते हुए उनके उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित आवास पर सुरक्षा बल बढ़ा दिए. पुलिस ने इस मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए मुख्यमंत्री को ‘Z श्रेणी की सुरक्षा’ उपलब्ध करवा दी है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सरकारी प्रतिष्ठानों—उद्योग भवन और निर्माण भवन—को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो जांच में फर्जी निकली. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में ला दिया है.
यह भी पढ़ें: रेखा गुप्ता को मार दूंगा... दिल्ली की मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, गाजियाबाद पुलिस को आई थी कॉल