नई दिल्ली: मैच जीतना ज़रूरी होता है, लेकिन मैदान पर मर्यादा और खेल की भावना को भूल जाना कभी ठीक नहीं होता. कुछ ऐसा ही देखने को मिला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में, जब दिल्ली के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल की अंपायर से तीखी बहस हो गई.
क्या हुआ था मैदान पर?
मैच बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. लेकिन मैच के दौरान मुनाफ पटेल अंपायर से नाराज़ हो गए और जोर-जोर से कुछ कहने लगे. बताया जा रहा है कि मुनाफ डगआउट में बैठे थे, और दिल्ली के कुछ खिलाड़ी ड्रिंक्स लेकर मैदान के किनारे खड़े थे. मुनाफ किसी खास संदेश को मैदान में मौजूद खिलाड़ी तक पहुंचाना चाहते थे, लेकिन अंपायर ने समय की पाबंदी का हवाला देते हुए इसकी इजाज़त नहीं दी. इसी बात को लेकर मुनाफ और अंपायर में बहस हो गई.
BCCI ने लगाया जुर्माना
इस बहस के बाद बीसीसीआई ने मुनाफ पटेल पर एक्शन लिया है. उनकी मैच फीस का 25% काटा गया है. साथ ही उन्हें 1 डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है. मुनाफ ने अपनी गलती मानी और लेवल 1 अपराध के तहत अनुच्छेद 2.20 के उल्लंघन को स्वीकार कर लिया, जो कि "खेल भावना के खिलाफ बर्ताव" से जुड़ा है. बीसीसीआई ने साफ कहा कि मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.
यह भी पढ़े: 1 ओवर में 22 गेंदें, 77 रन... कौन था वो गेंदबाज जिसका रिकॉर्ड संदीप शर्मा भी नहीं तोड़ पाए?
मुनाफ से बात करेंगे हेड कोच
मुनाफ पटेल को उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है. उन्हें कभी "भरूच एक्सप्रेस" कहा जाता था. लेकिन इस बार IPL की तेज़ रफ्तार और तनाव ने उन्हें भी बहस के लिए मजबूर कर दिया. सूत्रों की मानें तो दिल्ली के हेड कोच हेमांग बदानी इस मामले को लेकर मुनाफ से बातचीत करेंगे, ताकि दोबारा ऐसी स्थिति न बने. दिल्ली कैपिटल्स भले ही ये मुकाबला जीत गई, लेकिन डगआउट में हुई ये बहस IPL की खेल भावना पर सवाल जरूर खड़े कर गई.