गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. शिवपुरी वाटिका के पास बेहटा नहर के किनारे एक लावारिस सूटकेस मिलने की सूचना पर जब स्थानीय लोग पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए. सूटकेस खोलने पर उसमें एक महिला का शव मिला, जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष आंकी गई है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया गया. लोनी बॉर्डर थाने की टीम के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी जांच के लिए पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर पहलू से मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
पहचान नहीं, लेकिन सुराग मौजूद
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि मृतका की मांग में सिंदूर और पैरों में बिछिया थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह एक विवाहित हिंदू महिला थी. हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है, हालांकि घटनास्थल सुनसान होने और कैमरों की कमी के चलते जांच में कुछ चुनौतियां आ रही हैं.
हत्या कहीं और, शव फेंका गया यहां?
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को पहचान छिपाने की नीयत से यहां ठिकाने लगाया गया है. एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया, “सूटकेस की सूचना कंट्रोल रूम को सुबह मिली थी. मौके पर पहुंचकर जब उसे खोला गया तो एक युवती का शव मिला. शिनाख्त की कोशिश जारी है और केस का जल्द खुलासा किया जाएगा.”
आगे की कार्रवाई
शव की पहचान के लिए पुलिस आसपास के जिलों और राज्य की गुमशुदगी रिपोर्टों से भी मेल कराने की कोशिश कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का कारण, समय और तरीका स्पष्ट हो सकेगा, जो जांच की दिशा तय करेगा.
ये भी पढ़ेंः 20 साल विद्या बालन के साथ: हिंदी सिनेमा में बदलाव की एक मिसाल