Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानी रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है. जिस ससुर को बहू के लिए पिता के समान होना चाहिए, वही जब बहू की निजता और सुरक्षा का सबसे बड़ा खतरा बन जाए, तो समाज में भरोसे की दीवारें हिल जाती हैं. नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुर और ससुराल पक्ष पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे हर कोई हैरान है.
पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके ससुर ने बाथरूम में गुप्त कैमरा लगवा दिया था, ताकि वह नहाते समय उसकी रिकॉर्डिंग कर सके. यह आरोप जितना भयावह है, उतना ही महिला की मानसिक पीड़ा को भी उजागर करता है. पीड़िता का यह भी कहना है कि उसके देवर भी उसे लगातार छेड़ते हैं और परेशान करते हैं.
शादी के बाद शुरू हुआ उत्पीड़न का सिलसिला
पीड़िता की शादी वर्ष 2013 में सिहानी गेट थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल वालों का असली चेहरा सामने आने लगा. महिला ने बताया कि पति, सास, ससुर और दोनों देवर लगातार पांच लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर रहे थे. जब वह यह मांग पूरी नहीं कर सकी, तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.
पति पर भी लगाए गंभीर आरोप
सिर्फ ससुर ही नहीं, महिला ने अपने पति पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसके अनुसार, पति के कई अन्य महिलाओं से अवैध संबंध हैं और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की कोशिश की गई. पीड़िता ने बताया कि दिसंबर 2024 में मसूरी में उसके पति ने पहले गाड़ी से टक्कर मारी और फिर होटल में उसका गला दबाकर जान लेने की कोशिश की.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: प्रेमिका का कॉल जाता था बिजी, प्रेमी को आ गया गुस्सा.. दिल्ली में किया कत्ल, सूटकेस में शव भरकर हापुड़ में फेंका