पाकिस्तान ने फिर उड़वाया अपना मजाक, राफेल पर शहबाज-मुनीर का झूठ हुआ बेनकाब

    भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए हवाई संघर्ष को लेकर पाकिस्तान द्वारा किए गए दावों पर अब फ्रांस से सीधी प्रतिक्रिया आई है. राफेल विमानों का निर्माण करने वाली कंपनी Dassault Aviation के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान का यह दावा कि भारत ने एक राफेल विमान खो दिया है, पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत है.

    Dassault ceo denies pakistan claims over rafale
    Image Source: ANI

    भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए हवाई संघर्ष को लेकर पाकिस्तान द्वारा किए गए दावों पर अब फ्रांस से सीधी प्रतिक्रिया आई है. राफेल विमानों का निर्माण करने वाली कंपनी Dassault Aviation के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान का यह दावा कि भारत ने एक राफेल विमान खो दिया है, पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत है.

    भारत का कोई राफेल विमान क्षतिग्रस्त नहीं हुआ

    एरिक ट्रैपियर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह साबित हो कि भारत का कोई राफेल विमान हवाई संघर्ष में क्षतिग्रस्त हुआ है." उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से भी इस प्रकार की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, इसलिए पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह से भ्रामक है.

    मिशन का उद्देश्य लक्ष्य हासिल करना होता है, जीरो नुकसान नहीं

    ट्रैपियर ने यह भी कहा कि किसी भी सैन्य अभियान में 'कोई नुकसान नहीं हुआ' केवल यही सफलता का पैमाना नहीं होता. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "द्वितीय विश्व युद्ध में भी मित्र देशों को भारी नुकसान झेलना पड़ा, लेकिन वे अपने मुख्य मिशन में सफल रहे. उसी तरह अगर किसी मिशन में आंशिक नुकसान भी हो तो इसका मतलब यह नहीं कि मिशन असफल हो गया."

    उन्होंने यह भी जोड़ा कि राफेल जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान का प्रदर्शन भारतीय वायुसेना के लिए अब तक बेहद प्रभावशाली और भरोसेमंद रहा है. "राफेल अपनी ताकत के चरम पर है और किसी भी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है."

    पाकिस्तान के दावे को बताया 'झूठा और भ्रामक

    पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के तीन राफेल विमानों को नष्ट कर दिया है. इस पर ट्रैपियर ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये दावे न सिर्फ गलत हैं, बल्कि जानबूझकर अफवाह फैलाने के लिए किए जा रहे हैं. जब इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आएगी, तब बहुत लोग चौंक जाएंगे."

    राफेल विवाद पर सबकी निगाहें

    यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और मीडिया में फैली अफवाहों ने माहौल को गर्म कर रखा है. Dassault Aviation के इस स्पष्ट स्पष्टीकरण के बाद भारत में राफेल की विश्वसनीयता को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है. 

    अब सबकी नजर भारत सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया पर टिकी है, जो जल्द इस विवाद की तस्वीर और साफ कर सकती है. फिलहाल, राफेल विमानों को लेकर सच और झूठ की इस लड़ाई में एक बात तो तय है—दुनिया की निगाहें भारत की वायु शक्ति और राफेल के प्रदर्शन पर बनी हुई हैं.

    यह भी पढ़ें: IDF ने ईरानी रक्षा मंत्रालय पर कर दिया हमला, ईरान ने भी शुरू किया मिसाइल अटैक; हालात बद से बदतर