अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर अभिनीत बहुप्रतीक्षित द्विभाषी एक्शन-ड्रामा DACOIT एक प्रेम कथा पूरे देश में बज क्रिएट कर रही है. यह फिल्म अब 19 मार्च 2026 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है, जो इस गुड़ी पड़वा और ईद वीकेंड के लिए एक स्पेशल गिफ्ट जैसा होगा. मुख्य जोड़ी, अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर ने आज फिल्म का एक नया और आकर्षक पोस्टर जारी किया, जिसमें आधिकारिक तौर पर संशोधित रिलीज़ तिथि 19 मार्च 2026 की घोषणा की गई है.
DACOIT एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है. इसमें ज़बरदस्त एक्शन, भावना और ड्रामा देखने को मिलेगा. शेष और मृणाल के बीच की ज़बरदस्त केमिस्ट्री और अनुराग कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ, यह फिल्म एक जबरदस्त असर डालेगी.
मृणाल ठाकुर ने शेयर किया पोस्ट
मृणाल ने अपनी आगामी फिल्म DACOIT एक प्रेम कथा का एक नया पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया और साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए कैप्शन में लिखा, '#DACOIT के साथ धमाकेदार ड्रामा का अनुभव करें. 19 मार्च, 2026 को हिंदी और तेलुगु में दुनिया भर में भव्य रिलीज.'
शनील देव के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुप्रिया यार्लागड्डा द्वारा निर्मित, सुनील नारंग द्वारा सह-निर्मित और अन्नपूर्णा स्टूडियो द्वारा प्रजेंट की गई है. हिंदी और तेलुगु में एक साथ फिल्माई गई इस फिल्म की कहानी और पटकथा अदिवी शेष और शनील देव ने मिलकर तैयार की है. अभी फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है. अब DACOIT एक प्रेम कथा एक भव्य पैन-इंडिया रिलीज़ के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को रिलीज होगी द फैमिली मैन 3; जयदीप अहलावत भी आएंगे नजर