Chess Master D Gukesh Victory: नॉर्वे शतरंज 2025 में डी गुकेश ने मारी बाजी

    D Gukesh wins Norway Chess 2025

    वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट 2025 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। उन्होंने गुरुवार को खेले गए 9वें राउंड में चीन के वेई यी को हराया। अब गुकेश के 14.5 पॉइंट्स हो गए हैं और टेबल में टॉप पर मौजूद मैग्नस कार्लसन से सिर्फ आधा अंक पीछे हैं। गुकेश दूसरे स्थान पर आ गए हैं।