'वॉशरूम जाना है...', बहाना बनाकर लखनऊ एयरपोर्ट से ऐसे फरार हुआ शातिर ठग, गुजरात पुलिस भी खा गई गच्चा

    Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक साइबर अपराधी के फरार होने की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हैरान कर दिया है. जिस एयरपोर्ट को सुरक्षा के लिहाज से अभेद माना जाता था, वहीं से एक आरोपी बाथरूम का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

    Cyber thug escaped from Lucknow airport after misleading gujarat police
    Meta AI

    Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक साइबर अपराधी के फरार होने की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हैरान कर दिया है. जिस एयरपोर्ट को सुरक्षा के लिहाज से अभेद माना जाता था, वहीं से एक आरोपी बाथरूम का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना ने पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

    लखनऊ एयरपोर्ट से फरार हुआ साइबर ठग

    गुजरात के तापी जिले के व्यारा साइबर क्राइम थाने में दर्ज एक मामले में वांछित आरोपी अर्श उर्फ हर्ष को गुजरात पुलिस ने लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन कॉलोनी से गिरफ्तार किया था. आरोपी पर साइबर क्राइम के कई आरोप थे और वह गुजरात पुलिस के लिए एक बड़े केस का हिस्सा था. उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर व्यारा कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन ट्रेन में टिकट न मिलने के कारण पुलिस ने उसे इंडिगो फ्लाइट (6E 142) से ले जाने का निर्णय लिया.

    गुरुवार सुबह गुजरात पुलिस की टीम आरोपी को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. चेकिंग के दौरान, आरोपी ने अचानक वॉशरूम जाने की बात कही. पुलिस कांस्टेबल विपुल लाभभाई घाघल उसे वॉशरूम तक ले गए, लेकिन एक छोटी सी चूक में आरोपी अर्श ने मौके का फायदा उठाया और फरार हो गया. आरोपी ने पुलिस को इतनी आसानी से चकमा दे दिया कि पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही.

    सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

    इस घटना के बाद गुजरात पुलिस के सब इंस्पेक्टर धीरज राघव भाई बथवार ने सरोजनी नगर थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाने के प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं.

    आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

    इस फरारी ने सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है. लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा, जो आमतौर पर उच्चतम स्तर की मानी जाती है, इस घटना के बाद अब संदेह के घेरे में है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है, और इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

    ये भी पढ़ें: अपहरण, ब्रेनवॉश और 50 हजार में सौदा... लखनऊ में 15 लड़कियों को बेचने वाले मानव तस्कर गैंग का खुलासा