जापान के इस रेस्टोरेंट में थप्पड़ खाने पहुंचते हैं लोग, लगातार कई तमाचे जड़ती है वेटरेस, देखें वीडियो

    जापान के नागोया में स्थित Shachihokoya-ya रेस्टोरेंट में यही होता है. यह रेस्टोरेंट अपनी अनोखी परंपरा के कारण दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां ग्राहकों को खाने से पहले थप्पड़ से स्वागत किया जाता है.

    Customer Pay To Get Slapped By Waitresses in Japanese restaurant
    Image Source: Social Media

    हम सभी जानते हैं कि रेस्टोरेंट में खाने का अनुभव न सिर्फ स्वाद बल्कि वातावरण और स्वागत से भी जुड़ा होता है. लेकिन अगर आपको यह बताया जाए कि एक रेस्टोरेंट में आपका स्वागत एक जोरदार थप्पड़ से होता है, तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां, जापान के नागोया में स्थित Shachihokoya-ya रेस्टोरेंट में यही होता है. यह रेस्टोरेंट अपनी अनोखी परंपरा के कारण दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां ग्राहकों को खाने से पहले थप्पड़ से स्वागत किया जाता है. आइए, इस रेस्टोरेंट की खासियत और इसकी बढ़ती लोकप्रियता के बारे में जानते हैं.

    स्वागत के लिए थप्पड़

    Shachihokoya-ya रेस्टोरेंट के बारे में सुना है? यहां का स्वागत तरीका हर किसी के लिए अलग और अजीब हो सकता है, लेकिन यही चीज़ इसे खास बनाती है. इस रेस्टोरेंट में ग्राहकों को वेट्रेस द्वारा थप्पड़ मारा जाता है. इसके लिए ग्राहकों को 300 जापानी येन (लगभग 169 रुपये) खर्च करने पड़ते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वेट्रेस पारंपरिक कीमोनो पहनकर ये थप्पड़ मारती हैं, जो एक नए अनुभव का हिस्सा बनता है.

    इतना जोरदार थप्पड़ कि सीट से गिर जाते हैं ग्राहक

    यहां के थप्पड़ इतने जोरदार होते हैं कि कई बार ग्राहक अपनी सीट से गिर भी जाते हैं. यह एक मजेदार और हैरान करने वाली स्थिति होती है, और यही चीज़ इस रेस्टोरेंट की लोकप्रियता का कारण बनी है. लोग यहां सिर्फ खाने के लिए नहीं बल्कि इस अनोखे अनुभव का हिस्सा बनने के लिए आते हैं.

    2012 में खोला गया था यह रेस्टोरेंट

    इस रेस्टोरेंट को 2012 में खोला गया था, लेकिन शुरुआत में इसका बिजनेस अच्छा नहीं चला. यह बंद होने के कगार पर था, लेकिन फिर रेस्टोरेंट के मालिकों ने सोचा कि क्यों न एक नया और अनोखा तरीका अपनाया जाए, जिससे ग्राहकों को एक अलग अनुभव दिया जा सके. और इस तरह "थप्पड़ मारकर स्वागत" का कंसेप्ट आया. इस कॉन्सेप्ट ने रेस्टोरेंट की किस्मत बदल दी और इसकी लोकप्रियता में तेजी से बढ़ोतरी हुई.

    थप्पड़ के लिए बढ़ी डिमांड

    इसी अनोखे स्वागत के कारण इस रेस्टोरेंट में डिमांड काफी बढ़ गई. अब लोग सिर्फ थप्पड़ खाने के लिए यहां आते हैं और यही कारण है कि रेस्टोरेंट को महिला स्टाफ की संख्या बढ़ानी पड़ी. खास बात यह है कि केवल महिला वेटरेस ही ग्राहकों को थप्पड़ मार सकती हैं. और अगर कोई ग्राहक अपनी पसंद की वेट्रेस से थप्पड़ खाना चाहता है, तो उसे 500 जापानी येन (लगभग 283 रुपये) खर्च करने पड़ते हैं.

    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

    हाल ही में इस रेस्टोरेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर @bangkoklad नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और हजारों लाइक्स भी मिले हैं. वीडियो में लोग इस अनोखे स्वागत को लेकर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, जो इस रेस्टोरेंट की बढ़ती लोकप्रियता को साबित करते हैं.

    ये भी पढ़ें: 320 Kmph की रफ्तार, भूकंप झेलने तक की क्षमता... जापान से भारत आएगी सबसे एडवांस बुलेट ट्रेन