CUET 2026: कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी, NTA ने दिया ये बड़ा अपडेट; मिलेंगे कई फायदे

    CUET PG 2026 Exam City: सीयूईटी पीजी 2026 की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक खुशखबरी दी है. परीक्षा के नियमों और प्रक्रिया में किए गए हालिया बदलाव से अब उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र चुनने में अधिक लचीलापन मिलेगा.

    CUET 2026 candidates NTA has given more flexibility in choosing the examination center
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

    CUET PG 2026 Exam City: सीयूईटी पीजी 2026 की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक खुशखबरी दी है. परीक्षा के नियमों और प्रक्रिया में किए गए हालिया बदलाव से अब उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र चुनने में अधिक लचीलापन मिलेगा. NTA ने घोषणा की है कि अब रजिस्ट्रेशन कर रहे कैंडिडेट चार परीक्षा शहरों की प्रेफरेंस चुन सकते हैं. हालांकि, ये शहर उम्मीदवार के स्थायी या वर्तमान निवास वाले राज्य के अंदर ही होने चाहिए.

    पहले कैंडिडेट्स केवल दो शहर चुन सकते थे, लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाकर चार कर दिया गया है. यह बदलाव खासकर उन छात्रों के लिए फायदेमंद है जो पहले विकल्पों में अपनी पसंद का शहर नहीं चुन पाए थे. NTA ने यह भी साफ किया है कि जिन्होंने पहले ही CUET PG 2026 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर दिए हैं, उन्हें अपने चुने हुए परीक्षा शहरों में बदलाव करने या नए विकल्प जोड़ने का अवसर मिलेगा. यह सुविधा 18 जनवरी से 20 जनवरी, 2026 तक उपलब्ध रहेगी. हालांकि यह सुविधा परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता पर निर्भर करेगी.

    कुल परीक्षा केंद्रों में बदलाव

    इस साल CUET PG 2026 परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी बदलाव किया गया है. पहले कुल 312 केंद्रों की सूची थी, जिसे घटाकर 292 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. भारत में परीक्षा 272 शहरों में आयोजित होगी, वहीं विदेश में 16 शहरों में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी.

    ध्यान देने वाली बात यह है कि परीक्षा केंद्रों में बदलाव के बावजूद परीक्षा पैटर्न या सब्जेक्ट लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी कैंडिडेट्स को केवल परीक्षा शहर चुनने में लचीलापन मिला है, बाकी सब कुछ पहले जैसा ही रहेगा.

    CUET PG 2026 में शामिल सब्जेक्ट और परीक्षा पैटर्न

    सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा कुल 157 अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए आयोजित की जाएगी. प्रत्येक पेपर की अवधि 90 मिनट होगी और परीक्षा सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में ली जाएगी.

    भाषाओं की बात करें तो परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 13 भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिससे देश भर के कैंडिडेट्स अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा दे सकते हैं. NTA ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पैटर्न या सब्जेक्ट की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

    CUET PG 2026 रजिस्ट्रेशन: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

    CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करना अब पहले से आसान और व्यवस्थित हो गया है. कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:

    • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: exams.nta.nic.in/cuet-pg या nta.ac.in
    • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें: CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा.
    • डिटेल दर्ज करें: बेसिक डिटेल भरें और रजिस्ट्रेशन करें.
    • एप्लीकेशन फॉर्म भरें: सभी जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
    • परीक्षा शहर का चयन करें: अब अपने चार पसंदीदा शहरों का चयन करें.
    • फीस जमा करें: पेमेंट करने के बाद फॉर्म की अंतिम समीक्षा करें.
    • फॉर्म सबमिट करें: सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही हो.

    रजिस्ट्रेशन विंडो अभी खुली है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2026 है. इसके बाद एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक रहेगी. CUET PG 2026 परीक्षा का आयोजन मार्च 2026 में किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें- यूपी में युवाओं के लिए नई पहल, लखनऊ में खुला पहला 'जेन-जी' पोस्ट ऑफिस, मिलेंगी ये सुविधाएं