WPL 2026: इन पांच अनकैप्ड प्लेयर्स पर होगी सबकी नजर, आज से लीग की हो रही धमाकेदार शुरूआत

    WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा संस्करण आज से शुरू हो रहा है. उद्घाटन मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही फैंस की नजरें सिर्फ स्टार खिलाड़ियों पर ही नहीं, बल्कि उन युवा चेहरों पर भी टिकी होंगी जो पहली बार बड़े मंच पर खुद को साबित करने उतरेंगे.

    Cricket WPL 2026 these five uncapped players the league is starting with a bang from today
    Image Source: Social Media

    WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा संस्करण आज से शुरू हो रहा है. उद्घाटन मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही फैंस की नजरें सिर्फ स्टार खिलाड़ियों पर ही नहीं, बल्कि उन युवा चेहरों पर भी टिकी होंगी जो पहली बार बड़े मंच पर खुद को साबित करने उतरेंगे.

    इस सीजन में कई अनकैप्ड खिलाड़ी चर्चा में हैं, जिनसे फ्रेंचाइज़ी और टीम मैनेजमेंट को बड़ी उम्मीदें हैं. घरेलू क्रिकेट और जूनियर टूर्नामेंट्स में दमदार प्रदर्शन के दम पर इन खिलाड़ियों को WPL में मौका मिला है. आइए जानते हैं उन पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जिनका प्रदर्शन इस सीजन में बेहद अहम रहने वाला है.

    दीया यादव (दिल्ली कैपिटल्स)

    महज 16 साल की उम्र में दीया यादव महिला प्रीमियर लीग की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन चुकी हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने WPL ऑक्शन में 10 लाख रुपये में खरीदा. दीया दाएं हाथ की ओपनर बल्लेबाज हैं और बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अंडर-15 घरेलू क्रिकेट में 213 रन की दोहरी शतकीय पारी खेलकर पहली बार सुर्खियां बटोरी थीं. 

    इसके बाद 2025 की सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा. इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर रहीं और करीब 60 की औसत से 298 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को उनसे टॉप ऑर्डर में तेज शुरुआत की उम्मीद होगी, खासकर पावरप्ले ओवरों में.

    गोंगाडी त्रिशा (यूपी वॉरियर्स)

    हैदराबाद की रहने वाली गोंगाडी त्रिशा को अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद महिला क्रिकेट का उभरता सितारा माना जा रहा है. वह एक भरोसेमंद ओपनर होने के साथ-साथ लेग-स्पिन गेंदबाजी भी कर सकती हैं, जो उन्हें उपयोगी ऑलराउंड विकल्प बनाती है.

    अंडर-19 वर्ल्ड कप में त्रिशा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 309 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. WPL जैसे बड़े मंच पर उनसे टीम को संतुलन देने और शुरुआती ओवरों में मजबूत योगदान की उम्मीद रहेगी.

    अनुष्का शर्मा (गुजरात जायंट्स)

    WPL 2026 की नीलामी में अनुष्का शर्मा ने इतिहास रच दिया. वह महिला प्रीमियर लीग की अब तक की सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बनीं. गुजरात जायंट्स ने उन्हें 45 लाख रुपये में खरीदा. मध्य प्रदेश की यह ऑलराउंडर मिडिल-ऑर्डर में बल्लेबाजी करती हैं और जरूरत पड़ने पर गेंद से भी अहम भूमिका निभा सकती हैं. 

    हालिया घरेलू टी20 सीजन में उन्होंने 207 रन बनाए और 9 विकेट अपने नाम किए. अनुष्का की सबसे बड़ी ताकत उनकी मैच फिनिश करने की क्षमता मानी जाती है. दबाव के हालात में शांत रहकर खेलने की उनकी आदत गुजरात जायंट्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

    मिली इलिंगवर्थ (मुंबई इंडियंस)

    ऑस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज मिली इलिंगवर्थ को दुनिया की सबसे तेज उभरती महिला गेंदबाजों में गिना जा रहा है. वह नियमित रूप से 120 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करती हैं.

    मुंबई इंडियंस ने उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा है. बिग बैश लीग में अपनी आक्रामक बाउंसर और सटीक लाइन-लेंथ से उन्होंने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. मुंबई की मजबूत गेंदबाजी इकाई में इलिंगवर्थ नई धार जोड़ सकती हैं, खासकर पावरप्ले और डेथ ओवर्स में.

    प्रेमा रावत (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

    24 वर्षीय लेग-स्पिनर प्रेमा रावत हालिया फॉर्म की वजह से चर्चा में हैं. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए टूर पर उन्होंने तीन टी20 मुकाबलों में 7 विकेट झटके थे.

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में वापसी कर रहीं प्रेमा बीच के ओवरों में रन रोकने के साथ-साथ विकेट निकालने में सक्षम हैं. निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी करना भी उनकी एक बड़ी खासियत है. RCB को उनसे मिडिल ओवर्स में मैच का रुख बदलने की उम्मीद रहेगी.

    युवा सितारों पर रहेगा फोकस

    महिला प्रीमियर लीग का यह संस्करण कई युवा खिलाड़ियों के करियर की दिशा तय कर सकता है. इन अनकैप्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर न सिर्फ फ्रेंचाइज़ी बल्कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की भी नजर रहेगी. अगर ये खिलाड़ी अपने मौके को भुना पाए, तो आने वाले समय में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में नए सितारे उभरते नजर आ सकते हैं.

    ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड का टॉर्चर, कोहरे और पाले से लोग बेहाल, जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम