NDA की संसदीय दल की बैठक में सीपी राधाकृष्णन का हुआ अभिनंदन, उपराष्ट्रपति पद के लिए इस दिन कर सकते हैं नामंकन

    CP Radhakrishnan: देश की राजनीति में एक अहम मोड़ पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के तौर पर सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान कर दिया है.

    CP Radhakrishnan was felicitated in NDA parliamentary party meeting know more
    Image Source: Social Media/ X

    CP Radhakrishnan: देश की राजनीति में एक अहम मोड़ पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के तौर पर सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को संसद भवन परिसर में सत्तारूढ़ दल और एनडीए के सांसदों की एक अहम बैठक हुई, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं और सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों ने राधाकृष्णन का गर्मजोशी से स्वागत किया.

    जानकारी के अनुसार, राधाकृष्णन बुधवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. चूंकि उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों द्वारा किया जाता है और इस संयुक्त निर्वाचक मंडल में एनडीए के पास पूर्ण बहुमत है, इसलिए उनकी जीत को लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से भी एक प्रत्याशी उतारे जाने के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन संख्या बल को देखते हुए मुकाबला एकतरफा माना जा रहा है.

    कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?

    67 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं. मूल रूप से तमिलनाडु से आने वाले राधाकृष्णन का संगठनात्मक अनुभव और प्रशासनिक कौशल उन्हें इस पद के लिए एक सशक्त दावेदार बनाता है.

    भाजपा संगठन से लंबे समय तक जुड़े रहे राधाकृष्णन को दक्षिण भारत से प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे पार्टी की “सभी क्षेत्रों को समान भागीदारी” की रणनीति भी स्पष्ट होती है.

    राजनीतिक संकेत क्या हैं?

    एनडीए द्वारा राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाए जाने को राजनीतिक संतुलन और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व के लिहाज से एक चतुर दांव माना जा रहा है. साथ ही, भाजपा यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि वह केवल राजनीतिक समीकरणों के आधार पर नहीं, बल्कि अनुभव और संतुलन को प्राथमिकता देती है. वहीं, विपक्षी INDIA गठबंधन के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस चुनाव को प्रतीकात्मक बनाते हैं या किसी सशक्त चेहरे के साथ मुकाबले की रणनीति अपनाते हैं.

    यह भी पढ़ें- 'पावर स्टार' की BJP में वापसी तय! दिग्गज भाजपा नेता के साथ मुलाकात के बाद चर्चा तेज