क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के मामले 6 हजार के पार; 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत, केरल बना हॉटस्पॉट

    देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. भले ही अभी संक्रमण की रफ्तार उतनी तेज़ न हो, लेकिन आंकड़े डराने वाले हैं और विशेषज्ञों की चिंता भी बढ़ा रहे हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और ज़रूरी स्वास्थ्य इंतज़ाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं.

    Covid 19 cases increasing in india 6 thousand active case
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Covid-19 Update: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. भले ही अभी संक्रमण की रफ्तार उतनी तेज़ न हो, लेकिन आंकड़े डराने वाले हैं और विशेषज्ञों की चिंता भी बढ़ा रहे हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और ज़रूरी स्वास्थ्य इंतज़ाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. ताजा आंकड़े बताते हैं कि देश में कोरोना के एक्टिव मामले 6,000 के पार पहुंच चुके हैं, जिससे साफ है कि संक्रमण की चेन दोबारा मजबूत हो रही है.

    तेज़ी से बढ़ रहे हैं केस, 1 दिन में 6 मौतें

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना के 6,133 सक्रिय मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की मौत हुई है, जो एक चिंताजनक संकेत है. राजधानी दिल्ली में 665 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. जनवरी से लेकर अब तक कुल 61 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है, जिनमें से 7 मौतें केवल दिल्ली में दर्ज की गई हैं. गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 24 घंटों में जिन 6 लोगों की जान गई, वे सभी पुरुष थे और अधिकतर की उम्र 50 साल से ज्यादा थी.

    किस राज्यों में कितने केस और मौतें?

    केरल: 3 लोगों की मौत हुई, जिनकी उम्र 51, 64 और 92 वर्ष थी.

    कर्नाटक: 2 मौतें हुईं – एक 46 वर्षीय व्यक्ति और एक 78 वर्षीय बुजुर्ग.

    तमिलनाडु: 42 वर्षीय एक पुरुष मरीज की मौत हुई.

    सरकार की तैयारियां और अपील

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कहा है कि राज्यों को टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की व्यवस्था फिर से मजबूत करनी होगी. अस्पतालों को सतर्क रहने, ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने और वेंटिलेटर की स्थिति की समीक्षा करने को कहा गया है.

    अलर्ट रहें, लापरवाही न करें

    विशेषज्ञों का मानना है कि यह नया उभार फिलहाल शुरुआती चरण में है, लेकिन यदि सावधानी नहीं बरती गई तो यह एक नई लहर में भी बदल सकता है. मास्क पहनना, हाथ धोते रहना और भीड़भाड़ से बचना अब भी उतना ही ज़रूरी है जितना पहले था. देश ने कोरोना की कई लहरें झेली हैं, और हर बार सबक सीखा है. अब फिर से एकजुट होकर सावधानी बरतने का वक्त है, ताकि हालात नियंत्रण में बने रहें.

    ये भी पढ़ें: 'US में आएगी कोरोना से भी बड़ी तबाही', अमेरिकी एक्सपर्ट की चेतावनी, चीन को लेकर कही बड़ी बात