Coronavirus in Delhi: देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि, इस बार स्थिति पहले जैसी गंभीर तो नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना की वजह से एक ही दिन में तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जो नई लहर में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस साल दिल्ली में अब तक कुल 11 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है.
कौन थे वे मरीज जिनकी मौत हुई?
दिल्ली में जिन तीन मरीजों की हाल ही में जान गई है, उनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. 57 साल की एक महिला मधुमेह और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही थीं. 57 साल के एक पुरुष को भी मधुमेह और फेफड़ों की समस्या थी. वहीं, 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर और सांस की बीमारी थी. यानी तीनों ही मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.
कोरोना के एक्टिव केस में गिरावट, लेकिन सतर्क रहें
दिल्ली में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों में थोड़ी राहत देखने को मिली है. बीते तीन दिनों से लगातार एक्टिव केस में गिरावट हो रही है. शनिवार को यह संख्या घटकर 672 रह गई और कोई नया केस भी सामने नहीं आया. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 212 मरीज ठीक होकर घर लौटे. 1 जनवरी से अब तक दिल्ली में कुल 1960 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 11 की मौत हो चुकी है. देशभर में कोरोना मामलों में दिल्ली दूसरे नंबर पर है.
क्या नया कोरोना स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक है?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि नया कोरोना वैरिएंट तेजी से फैल जरूर रहा है, लेकिन यह पहले जितना जानलेवा नहीं है. खासतौर से बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और पहले से बीमार लोग इस वायरस के खतरे में हैं. अधिकांश मरीजों में संक्रमण हल्के लक्षणों के साथ शुरू होता है, लेकिन अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो यह गंभीर सांस की समस्या का रूप भी ले सकता है.
कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण
बुखार या ठंड लगना, सूखी खांसी, गले में खराश,सिरदर्द और बदन दर्द, थकान और कमजोरी, स्वाद और गंध में कमी, सांस लेने में परेशानी
घबराएं नहीं, लेकिन लापरवाह भी न हों
डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण के मामूली लक्षण दिखने पर घबराने की जरूरत नहीं है. अधिकतर लोग घर पर ही ठीक हो रहे हैं. लेकिन अगर सांस लेने में परेशानी हो या लक्षण बढ़ते नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और नियमित रूप से हाथ धोते रहें ताकि खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखा जा सके.
यह भी पढ़ें: 'आपकी भागीदारी से सुंदर होगी दिल्ली', CM रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान; जानें पूरा प्लान