'आपकी भागीदारी से सुंदर होगी दिल्ली', CM रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान; जानें पूरा प्लान

    New Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार, 14 जून को राजधानी के लिए एक बड़े विजन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है जल्द ही ‘दिल वालों की दिल्ली’ को साकार करना  एक ऐसा शहर जो साफ-सुथरा, हरियाली से भरपूर और यमुना नदी जैसी जीवन रेखाओं से शुद्ध हो.

    New Delhi CM Rekha gupta annouce delhi will become clean dream will complete
    Image Source: ANI

    New Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार, 14 जून को राजधानी के लिए एक बड़े विजन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है जल्द ही ‘दिल वालों की दिल्ली’ को साकार करना  एक ऐसा शहर जो साफ-सुथरा, हरियाली से भरपूर और यमुना नदी जैसी जीवन रेखाओं से शुद्ध हो. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस मिशन में सरकार के साथ-साथ जनता की जिम्मेदारी भी उतनी ही जरूरी है.

    दीवारों को गंदा करने वालों पर सख्ती
    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार जल्द ही सार्वजनिक दीवारों को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी करेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि अब दिल्ली की खूबसूरती को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

    स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं
    मुख्यमंत्री ने राजधानीवासियों से खास अपील की कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा, "अगर हम अपने शहर को वाकई 'दिल वालों की दिल्ली' बनाना चाहते हैं, तो हमें अपने आसपास की सफाई के लिए खुद भी जिम्मेदार बनना होगा. सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकना या बेतरतीब पोस्टर लगाना एक गलत आदत है, जिससे हमें बचना होगा."

    नागरिकों की भागीदारी जरूरी
    रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की सफाई और विकास तभी संभव है जब हर नागरिक इसे अपना व्यक्तिगत कर्तव्य माने. उन्होंने कहा कि अगर लोग खुद आगे आकर स्वच्छता को अपनाएंगे, तभी कोई भी सरकार या अभियान सफल हो सकेगा.

    विकास को दी जा रही है प्राथमिकता
    इस मौके पर मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की तस्वीर तेजी से बदल रही है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को जिस हाल में छोड़ा था, अब उससे उबरने के लिए विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है.

    'हर व्यक्ति की भागीदारी से सुंदर होगी दिल्ली'
    दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त रॉबिन हिबू ने भी इस अवसर पर स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर लोगों से जागरूक होने की अपील की. उन्होंने कहा, "अगर हम दिल्ली को सुंदर बनाना चाहते हैं तो हमें अपने घर से शुरुआत करनी होगी. एक पौधा लगाएं, उसकी देखभाल करें और घर या गली में गंदगी न फैलाएं."

    यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, बादलों की गड़गड़ाहट से गरजी दिल्ली